प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक यात्री बस पलट गई है, जिसमें एक की मौत की खबर सामने आ रही है. जबकि 10 यात्री घायल हो गए है. घटना के बाद से बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना पिपरिया थाना इलाके का है.

जानकारी के मुताबिक कवर्धा से रायपुर जा रही यात्री बस बिरकोन के पास अनियंत्रित होकर पलट सड़क किनारे पलट गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में यात्रियों को बाहर निकाला गया. उसके बाद भी बस के नीचे कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन क्रेन के जरिए बस को उठा लिया गया है.

इस घटना के बाद एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि हादसे में एक की मौत हुई है. जिस वक्त ये हादसा हुआ बस में करीब 30 से 35 लोग सवार थे. करीब 10 यात्री घायल हो गए है. बस में सवार ज्यादातर यात्री बेमेतरा और भाटपारा से है. सभी घायलों जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां इलाज चल रहा है.

वहीं घटना के बाद कवर्धा विधायक अशोक साहू जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जान रहे है. उनके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए है.  बताया जा रहा है कि बस चालक शराब पी रखा था और गाड़ी तेज रफ्तार से चला रहा था. जिसकी वजह से  बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है.