रायपुर। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में नियमितीकरण की आड़ में भू-माफियाओं का खेल चल रहा है. ताबड़तोड़ अवैध प्लाटिंग कर मकान खड़े किए जा रहे हैं. सबकुछ जानने के बाद भी नगर निगम के अधिकारियों के साथ-साथ तहसीलदार और पटवारी चुप्पी साधे हुए हैं.

नगर निगम रायपुर द्वारा आमजनों की सुविधा के लिए बनाए गए नियमितीकरण कानून का भू-माफियाओं ने अधिकारियों से मिलीभगत से अवैध प्लाटिंग करने का ज़रिया बना लिया है. यही नहीं इस संबंध में जानकारी दिए जाने के बाद भी कार्रवाई करने में टालमटोल कर लोगों को घुमाया जा रहा है.

इसका नजारा मठपुरैना में देखने को मिल रहा है, जहां सिमरन सिटी फेस -1 और 5 के मध्य अवैध प्लाटिंग कर निर्माण की बात सामने आई है. सिमरन सिटी सोसायटी के निवासियों ने बताया कि बिना TNC व RERA के अनुमति के बेखौफ अधिकारियों के मिलीभगत से अवैध प्लाटिंग की जा रही है. वहीं जांच में तहसीलदार व पटवारी की स्थल निरीक्षण के आड़ में चुप्पी साधे हुए हैं.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –