कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) शुक्रवार शाम ग्वालियर दौरे पर पहुंचे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)द्वारा किसानों की मौत और उस पर सरकार से मुआवजे की मांग पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने तंज कसा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस के कार्यकर्ता भी भरोसा नहीं करते हैं। इसलिए मुझे उनके बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना है। 

इसे भी पढ़ेः LIVE: टंट्या मामा के बलिदान दिवस में शामिल होने पातालपानी पहुंचे सीएम, महानायक Tantya Mama की अष्टधातु प्रतिमा का किया अनावरण

वहीं एमएसपी की गारंटी के मामले पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि एमएसपी जारी थी। आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। प्रधानमंत्री जी ने एमएसपी पर विचार करने और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कमेटी बना दी है। कमेटी इसे और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए आगे विचार करेगी।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: केंद्रीय मंत्री सिंधिया की इंस्टाग्राम ID हैक, हैकर ने मंत्री के नाम की जगह लिखा ‘श्रेया अरोरा’

देश में खाद (Fertilizer) की स्थिति पर मंत्री तोमर ने किसानों को भरोसा दिलाया कि देश में फर्टिलाइजर कि किसानों को कमी नहीं आने दी जाएगी।सरकार किसानों के लिए गंभीर है।पहले भी फ़र्टिलाइज़र मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: ओमीक्रोन के कारण भोपाल में ‘तब्लीगी इज्तिमा’ पर संकट!, बीजेपी नेताओं ने एसीएस सुलेमान से आयोजन पर विचार करने कहा, कोरोना के कारण पिछले साल भी नहीं हुआ था