कर्ण मिश्र, ग्वालियर। एक तरफ संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ सदन के बाहर जंतर-मंतर पर किसानों की ‘संसद’ चल रही है. किसानों की इस संसद को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है. कृषि मंत्री ने कहा, ”संसद एक है, जिसमें जनता प्रतिनिधि चुनकर भेजती है.
इसे भी पढ़ें : बीजेपी के आयोजन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- ध्रुवीकरण के लिए मना रहे गुरु पूर्णिमा
कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन को लेकर किसान यूनिय के लोगों से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वह इस प्रकार की निर्थक बातें न करें. उन्होंने कहा कि किसान यूनियन से कहा है कि आंदोलन का रास्ता छोड़े, वार्ता का रास्ता अपनाएं. वे हमारे पास प्रस्ताव लेकर आए. सरकार बात करने के लिए तैयार है. कृषि मंत्री ने कहा, बात शर्तों पर नहीं होगी, प्रस्तावों पर होगी.
इसे भी पढ़ें : मिनी ट्रक ने बाइक सवार को मारा जोरदार टक्कर, मौके पर हुई 2 की मौत
बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र के दौरान नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान यूनियर समांतर संसद चल रहे है. जिसमें संयुक्त किसान मोर्चे के देशभर के करीब 40 किसान संगठन शामिल हैं. ऐसे में एक समूह के रूप में इजाजत देने के बजाय अलग-अलग संगठनों के स्तर पर यह इजाजत दी गई है. संसद का मानसून सत्र 16 जुलाई से चालू हो गया है. सदन की कार्यवाही 13 अगस्त तक चलेगी.
इसे भी पढ़ें : अंदर सो रहा था युवक और बिजली विभाग के कर्मियों ने घर को कर दिया सील, कारनामे पर एई को शोकॉज नोटिस, पूछा – ऐसी गलती कैसे हुई
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक