अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा और संघ का दिल्ली में मंथन हुआ है. सुबह 11:30 बजे शुरू हुई बैठक दोपहर 3:15 बजे तक चली. अब इस मंथन से बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्र बताते हैं कि सत्ता-संगठन में सर्जरी होगी. एमपी में रामनवमी पर हुए दंगों से संघ नाराज है. अगले विधानसभा चुनाव में कट्टर हिंदुत्व के एजेंडे के साथ भाजपा मैदान में उतरेगी.

दिल्ली में भाजपा और संघ के मंथन में संघ ने सरकारी सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भी सख्त नाराजगी जताई है. अगले महीने ब्यूरोक्रेसी में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं. इस बैठक में यह भी चर्चा हुई कि कमजोर परफ़ोरमेंस वाले मंत्रियों के विभाग बदले जाएं. उप्र की तरह मप्र में भी पत्थरबाजों, उपद्रवियों पर ज्यादा कड़ी कार्रवाई होगी.

‘शौचालय में खोल दो शराब की दुकान’: SDM से प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- वैसे तो मैं शराब दुकानों का विरोध करती हूं, लेकिन सरकार की लड़ाई आप से नहीं लड़ सकते, क्योंकि आप कुछ भी नहीं हो

इसके अलावा प्रदेश के दो करोड़ आदिवासी वर्ग के बीच जनजागरण के कार्य में तेजी लाई जाएगी. भाजपा की नई आठ मंजिला इमारत के निर्माण पर सहमति बनी है, जिस पर अगले महीने से काम शुरू होगा. पार्टी ने एक सर्वे करवाया है जिसके आधार पर कुछ मंत्रियों की छुट्टी होना लगभग तय है. ऐसे में 5 से 6 मंत्री बाहर हो सकते हैं. मंत्रिमंडल में नए चेहरों को जगह मिल सकती है.

इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे.

बीजेपी नेता की बेटी की अजब-गजब डिमांड: कार के आगे भल्लालदेव जैसा चक्र लगाने की मांगी अनुमति, ओवरटेक करने वालों से है परेशान

बता दें कि रामनवमी के दिन मध्यप्रदेश के कई जिलों में हिंसा हुई थी. समुदायिक हिंसा में काफी नुकसान हुआ था. खरगोन में एसपी तक को गोली मार दी गई थी. जिससे वो घायल हो गए थे. हालांकि अब वो ठीक है और गोली चलाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इन्हीं दंगों को लेकर संघ नाराज चल रहा है. इसलिए अगले विधानसभा चुनाव में हार्डकोर हिंदुत्व एजेंडे के साथ भाजपा मैदान में उतरेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus