रायपुर। केंद्र सरकार और 10 राज्यों के बीच जीएसटी क्षतिपूर्ति को लेकर आज शाम 4 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जीएसटी काउंसिल की 43वीं बैठक होगी. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी. बैठक में छत्तीसगढ़ के जीएसटी मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल होंगे.

इस बैठक में जीएसटी की क्षतिपूर्ति के लिए लोन लेने के वित्त मंत्री के सुझाव पर मंथन होगा. केंद्रीय वित्त मंत्री ने जीएसटी के बकाया भुगतान के बदले लोन लेने का सुझाव दिया था. दरअसल जीएसटी क्षतिपूर्ति में कमी के कारण राज्यों को वित्तीय दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में जीएसटी काउंसिल कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.

बता दें कि केंद्र सरकार ने राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति नहीं मिलने पर राजस्व में आई कमी की भरपाई के दो विकल्‍प दिए थे. इनमें से कर्ज लेने के विकल्‍प को गैर-भाजपा शासित राज्यों ने स्‍वीकार करने से इनकार कर दिया था. ऐसे में आज की बैठक में केंद्र और राज्‍य सरकारों के बीच जबरदस्‍त बहस होने के आसार हैं.