बेमेतरा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसमें उन्होंने कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने का दावा करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव समाप्त हो गया है. पहले चरण में भूपेश काका का सूपड़ा साफ हो रहा है. बुधवार को साजा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू के समर्थन में आहूत विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए शाह ने हुंकार भरी कि बिरनपुर में नृशंस हत्या के शिकार हुए भुनेश्वर साहू को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है और हम अपराधियों को हर हाल में सजा दिलाकर रहेंगे. Read More – छत्तीसगढ़ में थमा चुनाव प्रचार का शोर, 17 नवंबर को 70 सीटों पर होगी वोटिंग, चुनावी मैदान पर 958 प्रत्याशी

Amit Shah
Amit Shah

केंद्रीय मंत्री शाह ने मां बमलेश्वरी, मां खल्लारी, मां चंद्रहासिनी और मां दंतेश्वरी को प्रणाम कर और आदिवासी जनजतीय गौरव दिवस के मौके पर भगवान बिरसा मुंडा को उनके जन्म दिवस पर नमन करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़ में कमल खिलने वाला है, भाजपा की सरकार बनने वाली है. सट्टेबाज भी अब कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार करने वाली यह भूपेश सरकार जा रही है. साजा विधानसभा क्षेत्र में हमारे ईश्वर साहू एक प्रत्याशी ही नहीं हैं, बल्कि ईश्वर साहू प्रतीक हैं न्याय की लड़ाई के. भूपेश काका के राज में बिरनपुर में सांप्रदायिक तत्वों ने भाई ईश्वर साहू के बेटे भुनेश्वर साहू को नोच-नोचकर मार डाला. बाद में भूपेश काका के लोग वहां पर ईश्वर साहू के पास चेक और नौकरी लेकर गए और कहा कि आप न्याय की मांग मत करो, लेकिन ईश्वर साहू ने इतनी गरीबी में भी कहा कि मुझे नौकरी और पैसा नहीं चाहिए, मुझे मेरे बेटे के लिए न्याय चाहिए. भुनेश्वर साहू को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है, किसी को भी कानून के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं है. सांप्रदायिक तत्वों के लिए वोट बैंक की शरण में भूपेश बघेल गए हैं. छत्तीसगढ़ में न जाने कितने भुनेश्वर साहू शहीद हो गए हैं, मगर आपके माथे पर जूं तक नहीं रेंगी. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार का समय अब समाप्त हो गया है, उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भुनेश्वर साहू की हत्या करने वाले हर एक व्यक्ति को चुन-चुनकर भाजपा की सरकार सलाखों के पीछे डालेगी.

अमित शाह ने कहा कि भूपेश कका के राज में बेमेतरा लव जेहाद का एक केंद्र बन गया है. साहू समाज, लोधी समाज और गोंड समाज की बेटियां इनके निशाने पर हैं और सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है. इस सरकार को कौन जगा सकता है? उसको प्रदेश और साजा-बेमेतरा की जनता ही जगा सकती है. शाह ने अपील की कि 17 नवंबर को मतदान के दूसरे चरण में उलटफेर कर दो, भूपेश सरकार की जगह कमल फूल की सरकार ला दो, भाजपा का वादा है कि यह लव जिहाद चलाने की किसी की हिम्मत नहीं होगी. भूपेश सरकार ने दुर्ग संभाग को बर्बाद करके रख दिया है. यह दुर्ग संभाग रमन सिंह सरकार के समय में शिक्षा का केंद्र बना हुआ था. पूरे छत्तीसगढ़ के युवा दुर्ग में शिक्षा के लिए आते थे. डॉ. रमन सिंह की सरकार ने शिक्षा का केंद्र बनाया और भूपेश सरकार ने शिक्षा के केंद्र को सट्टे का केंद्र बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनने वाली है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि एक लाख सरकारी पदों पर एक साथ सीधी भर्ती करने का काम भाजपा की सरकार करेगी. छत्तीसगढ़ श्रीराम का ननिहाल है, यह माता कौशल्या मायका है. अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए कि नहीं बनना चाहिए? कांग्रेस पार्टी 70 वर्षों से राम मंदिर को लटका रही थी, अटका रही थी, भटका रही थी. पीएम मोदी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. राहुल गांधी 2014 से 19 तक हमें बहुत परेशान करते रहे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे. इसलिए साजा वालों के सामने राहुल गांधी सुन लें कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. सभी छत्तीसगढ़ वालों को भाजपा सरकार अयोध्या में श्री राम मंदिर का दर्शन कराएगी.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ा समाज का अपमान करने का काम किया है. 70 साल से आजादी मिली है, पिछड़ा समाज को संवैधानिक मान्यता नहीं दी. हमारा साहू समाज, कुर्मी समाज, कई सारे पिछड़ा समाज को संवैधानिक मान्यता देने का काम कांग्रेस पार्टी ने नहीं किया. पीएम मोदी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया है. पहली बार देश को जनजाति समाज का राष्ट्रपति देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है. प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में 27 मंत्री पिछड़ा समाज से हैं, 303 सांसदों में करीब 100 सांसद पिछड़ा समाज से हैं, 1358 विधायकों में 27 प्रतिशत विधायक पिछड़ा समाज से हैं और राहुल बाबा ओबीसी समाज को गाली देने का काम करते हैं। शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने नीट की परीक्षा में 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ा समाज को दिया, केंद्रीय सैनिक स्कूलों में 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ा समाज को दिया और पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों के डिसटीब्यूशन को 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ा समाज को दिया गया. आईआईटी के अंदर ओबीसी के छात्रों को 1 लाख रुपए ग्रांट देने का काम भाजपा ने किया है.

अमित शाह ने प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि भूपेश कका ने शराबबंदी का वादा किया था, शराबबंदी नहीं की, उल्टे एक्साइज घोटाले में 5000 करोड रुपए डकार गए. भाजपा ने तय किया है कि छत्तीसगढ़ की हर माता को 500 रुपए में 5 साल तक गैस का सिलेंडर देने का काम भाजपा की सरकार करेगी, हर विवाहित महिला को हर साल 12,000 रुपए भाजपा की सरकार देगी. उन्होंने सभी महतारियों से निवेदन किया कि भाजपा के कार्यकर्ता फॉर्म भरा रहे हैं. फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन करा लेना. अब यह भूपेश कका भी कह रहे हैं कि हम भी देंगे, जिनकी खुद की गारंटी नहीं है, उसकी गारंटी का कोई मतलब है क्या? भाजपा का घोषणा पत्र नरेंद्र मोदी की गारंटी है. हमने जो कहा है, हम वही करेंगे. रेडी टू ईट में स्व-सहायता समूहों को मान्यता देंगे और ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देंगे. शाह ने ने कटाक्ष करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री प्री-पेड मुख्यमंत्री हैं, जितनी घूस दोगे, उतना ही काम करेंगे, वरना नहीं करेंगे. पूरे छत्तीसगढ़ को कांग्रेस पार्टी का कलेक्शन मास्टर और एटीएम बनाने के काम भूपेश कका ने किया है. उन्होंने प्रदेश में हुए घोटालों की श्रृंखला का जिक्र कर कहा कि 6600 करोड़ का पीडीएस घोटाला, 5000 करोड़ का महादेव एप घोटाला, पब्लिक सर्विस कमीशन में घोटाला, डीएफ में 700 करोड़ का घोटाला, आदिवासियों का पैसा खाने का घोटाला, 267 एसटी-एससी युवाओं की भर्ती में घोटाला कांग्रेस सरकार ने इन पाँच सालों में किए हैं और तो और, पूरे देशभर में किसी ने गाय के गोबर में घोटाला नहीं किया, लेकिन भूपेश कका ने गौठान घोटाले में गाय के गोबर को भी नहीं छोड़ा. इसमें भी भ्रष्टाचार कर हजारों करोड रुपए भूपेश कका डकार गए हैं. भाजपा का वादा है, जो पैसा खा गए हैं, उनको उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भाजपा करेगी. गरीबों की पाई-पाई उनसे वसूलेंगे और गरीब के एकाउंट में, माताओं-बहनों के एकाउंट में डालेंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में हजारों करोड़ का घोटाला करने वालों को माफ नहीं किया जा सकता. यहां 15 साल तक भाजपा की सरकार थी. रमन सिंह को चावल वाले बाबा के नाम से जानते थे, हमने हर गरीब को खाना खिलाया, हर आदिवासी के चरण में चरण पादुका पहनाई, छत्तीसगढ़ को सीमेंट हब, एल्युमिनियम हब, इस्पात हब, शिक्षा हब बनाने का काम रमन सरकार ने किया. धान खरीदी को लेकर कांग्रेस के दुष्प्रचार पर शाह ने कहा कि कांग्रेसी धान-धान कर रहे हैं. 27 सौ रुपए में धान खरीदते हैं, जिसमें से 2200 रुपए मोदी सरकार का है. सिर्फ 500 रुपए जोड़कर वह गोल-गोल बात करते हैं. हमारी मोदी गारंटी है कि हर किसान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए में भाजपा की सरकार खरीदेगी. 5500 रुपए में तेंदूपत्ता खरीदेगी और 4500 बोनस और 15 दिन की गारंटी भाजपा ने आदिवासी भाई बहनों के लिए दी है. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है, आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे. सारे राज्य के बीच यह स्पर्धा पीएम मोदी ने शुरू की है. इसमें छत्तीसगढ़ पीछे नहीं रहेगा. जब हमारी सरकार थी, तब मनरेगा में डेढ़ सौ दिन का रोजगार देने वाला एकमात्र राज्य छत्तीसगढ़ रहा है. मजदूरी करने वाली बहनों को मातृत्व अवकाश देने वाला सबसे पहला राज्य छत्तीसगढ़ है. पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत मातृशक्ति को आरक्षण देने वाले राज्य छत्तीसगढ़ है, नगरीय निकाय में आरक्षण देने वाला राज्य छत्तीसगढ़ है. भूपेश बघेल ने 5 साल में छत्तीसगढ़ को करप्शन का गढ़ बनाने का काम किया है. शाह ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि आपका वोट सिर्फ भाजपा की सरकार ही नहीं बनाएगा, बल्कि आपका एक वोट भाई भुनेश्वर साहू को न्याय दिलाने का काम करेगा, यह तुष्टीकरण की राजनीति को सबक सिखाने का काम करेगा.

वहीं, साजा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके (साहू के) बेटे भुवनेश्वर साहू की हत्या आठ माह पूर्व दूसरे समुदाय के लोगों की ओर से कर दी गई. वह शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने गुहार नहीं सुनी. कांग्रेस का कोई भी मंत्री, विधायक या नेता मेरे घर नहीं आए, बल्कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और भाजपा के लोग दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हुए और आंसू पोंछने का काम किया. साहू ने कहा कि इस मामले में तुष्टीकरण, जातिवाद की राजनीति करने वाली और भाई को भाई से लड़ाने वाली कांग्रेस के लोग मुझे सांत्वना देने के बजाय उन्हें खरीदने के लिए 10 लाख रुपये का चेक और सरकारी नौकरी का ऑफर देने घर आए, लेकिन उन्होंने कांग्रेसियों का ऑफर अस्वीकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यदि वह इसे मान लेते तो प्रदेश में ऐसे कई भुनेश्वर साहू मौत की नींद सुला दिए जाते. साहू ने कहा, ‘मेरी निष्ठा और ईमानदारी और मेरे दर्द को दिल्ली सरकार में बैठे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समझा और कहा कि ईश्वर तुमको इंसाफ मिलेगा. साजा विधानसभा क्षेत्र की जनता इंसाफ दिलाएगी.’ आज कांग्रेसी भाजपा के झंडे को हटा रहे हैं, दीवार में भाजपा के प्रचार के स्लोगन को मिटा रहे हैं. आज की सभा में आने से साजा की जनता को रोकने का कुत्सित प्रयास किया है. भाजपा की सभा में पैसों के कराण भीड़ नहीं आती. कांग्रेस के लोग साजा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के झंडे हटा सकते हैं. दीवार से भाजपा के स्लोगन हटा सकते हैं, लेकिन जनता के दिलों में छपे भाजपा के कमल निशान को कैसे मिटाएंगे?

इस दौरान साजा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व जनपद सदस्य, कांग्रेस सेवादल के पूर्व प्रदेश सचिव व साजा विस प्रभारी और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. रामावतार लोधी ने कांग्रेस की रीति-नीति और भूपेश सरकार के आतंकराज व अत्याचार से त्रस्त होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने माला और भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उन्हें भाजपा की सदस्यता प्रदान की. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी, जिला प्रभारी लन साहू, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, रवींद्र राय समेत भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.