नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान तौकते से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया. अमित शाह ने तैयारियों का आकलन करने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, केंद्र शासित प्रदेश दमन, दीव, दादर और नगर हवेली के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने चक्रवात से निपटने के लिए उपायों समेत योजनाओं का जायजा लिया.

तौकते मचा तूफान तेज होने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर तौकते के अगले 24 घंटों में और तेज होने की संभावना है. IMD के मुताबिक तौकते पिछले 6 घंटों के दौरान लगभग 11 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर की ओर बढ़ा. रविवार सुबह 5.30 बजे पूर्वी मध्य अरब सागर पर अक्षांश 15.0 डिग्री उत्तर और देशांतर 72.7 डिग्री पूर्व, पंजिम से लगभग 130 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था.

NDRF की 79 टीमें तैनात

चक्रवाती तूफान तौकते कई इलाकों में कहर बरपा रहा है. चक्रवाती तूफान तौकते गोवा, मुंबई से 450 किमी दक्षिण में, वेरावल (गुजरात) से 700 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व और कराची (पाकिस्तान) से 840 किमी दक्षिण-पूर्व में है. NDRF ने संबंधित राज्यों में 79 टीमों को तैनात कराया है. साथ ही 22 अतिरिक्त टीमों को भी तैयार रखा गया है. शिप्श और एयरक्राफ्ट के साथ थल सेना, नौसेना और Coast Guard के बचाव और राहत दल भी तैनात किए गए हैं.

भीषण चक्रवाती तूफान में बदला तौकते
IMD के मुताबिक राज्यों के तटीय जिलों में तेज हवाओं, भारी वर्षा और तूफान के साथ 150 से 160 किमी प्रति घंटा की गति से हवा की गति के साथ 18 मई की सुबह चक्रवात गुजरात तट पर पहुंचने की उम्मीद है. चक्रवात तौकते बहुत भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है. इसके 17 मई की शाम को गुजरात तट पर पहुंचने और 18 मई की सुबह के आसपास पोरबंदर और महुवा को पार करने की बहुत संभावना है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक