कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रचार में जुटे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान में रैली की. इस दौरान अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. रैली में अमित शाह ने कहा कि हम बम, बंदूक और बारूद का मॉडल विकास, विश्वास और व्यापार से बदलेंगे.

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने रद्द की बंगाल की चुनावी रैलियां, कोरोना के बढ़ते मामले के चलते लिया फैसला, अन्य नेताओं से की ये अपील…

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक रोड शो का आयोजन किया. इससे पहले अमित शाह ने बर्धमान पूर्व में एक चुनावी रैली की और ममता बनर्जी पर हमला किया था. उन्होंने कहा कि यह साफ है कि इस बार भाजपा 122 सीटों के साथ ममता बनर्जी से आगे है.

  मृत लोगों के साथ भी आप राजनीति कर रही

अमित शाह ने आगे कहा कि हम बम, बारूद और बंदूक के मॉडल को विश्वास, विकास और व्यापार से बदलेंगे. उन्होंने ममता बनर्जी पर हमलावर होते हुए कहा कि पिछले दिनों दीदी का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वो कहती हैं कि कूच बिहार में जो चार लोग दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए हैं. उनके शव के साथ जुलूस निकालना है. दीदी, शर्म करो, मृत लोगों के साथ भी आप राजनीति कर रही हो.

इसे भी पढ़ें- कोरोना से हाहाकार : एक दिन में रिकार्ड 2.61 लाख नए मरीज मिले, इतने लोगों की गई जान

घुसपैठिए बंगाल के लोगों का हक छीनते हैं – शाह
अमित शाह ने आगे कहा कि घुसपैठिए बंगाल के लोगों के हक का रोजगार लेते हैं. बंगाल के लोगों के हक का राशन ले जाते हैं. बंगाल के अंदर कानून व्यवस्था को बिगाड़ते हैं. घुसपैठ को रोकने का काम सिर्फ भाजपा कर सकती है और कोई नहीं कर सकता.

ममता के पास बंगाल के विकास के लिए कोई एजेंडा नहीं – शाह
अमित शाह ने रैली में कहा कि दीदी के पास बंगाल के विकास के लिए कोई एजेंडा नहीं है. दीदी बंगाल में 12 मिनट भाषण करती हैं और 10 मिनट मोदी जी को और मुझे गालियां बोलती हैं, दो मिनट सुरक्षा बलों को कोसती हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल का युवा आज रोजगार के लिए बंगाल से बाहर जा रहा है. हमने तय किया है कि पांच साल के अंदर हर परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार देने का काम भाजपा सरकार करेगी.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें