रायपुर। ओडिशा के कंधमाल जिले में एक बड़े ऑपरेशन में जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है, जिसमें सेंट्रल कमेटी (CC) मेंबर गणेश उईके भी शामिल था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय ने इसे बड़ी उपलब्धि करार देते हुए नक्सल मुक्त भारत की दिशा में मील का पत्थर करार दिया है.
यह भी पढ़ें : CG NEWS: धान खरीदी में लापरवाही बरतने 2 पटवारी निलंबित, आदेश जारी…

गृहमंत्री कार्यालय @HMOIndia की ओर से किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि ओडिशा के कंधमाल में चलाए गए एक बड़े अभियान में अब तक केंद्रीय समिति के सदस्य गणेश उइके समेत 6 नक्सलियों को मार गिराया गया है. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ ओडिशा नक्सलवाद से पूर्णतः मुक्त होने के कगार पर है. हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.
बता दें कि ओडिशा सुरक्षा बलों ने बुधवार रात कंधमाल जिले में एक भीषण मुठभेड़ में एक टॉप लीडर गणेश उइके सहित चार नक्सलियों को मार गिराया. बेलघर पुलिस स्टेशन इलाके के गुम्मा जंगल में यह गोलीबारी तब शुरू हुई, जब एक सूचना के आधार पर CRPF, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और राज्य पुलिस ने मिलकर तलाशी अभियान चलाया.
मारे गए लोगों में गणेश उइके (69 वर्ष ) भी शामिल है, जो तेलंगाना का रहने वाला सेंट्रल कमेटी का लीडर था और उस पर 1.10 करोड़ रुपये का इनाम था. छत्तीसगढ़ के रहने वाले दो अन्य, बारी उर्फ राकेश और अमृत भी इस ऑपरेशन में मारे गए. उन पर भी इनाम था. गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली का शव बरामद किया, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
मौके से एक रिवॉल्वर, एक 303 राइफल और एक वॉकी-टॉकी सहित हथियार बरामद किए गए. सुरक्षा बलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह कार्रवाई ओडिशा के DGP वाई.बी. खुरानिया के सामने मालकानगिरी में 22 माओवादियों के सरेंडर करने के ठीक एक दिन बाद हुई है, जो पूरे राज्य में विद्रोही समूहों पर बढ़ते दबाव का संकेत है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


