लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आज से तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 का आगाज हो गया है. आयोजन के लिए लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस समिट में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 को संबोधित किया.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर का काम यूपी में काफी हुआ है. यूपी में जितने एक्सप्रेसवे हैं उतने किसी राज्य में नहीं हैं. वन नेशन वन प्रोडक्ट की व्यवस्था भी काफी अच्छी है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद उत्तर प्रदेश की छवि सबसे ज्यादा होगी. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, उत्तर प्रदेश का किसान देश में सबसे मेहनती है और उत्तर प्रदेश में हर संसाधन मौजूद है. दुनिया के निवेशकों का उत्तर प्रदेश में आना गौरव की बात है.

अमित शाह ने कहा कि निवेश लाने के लिए सरकार में पांच योग्यताएं जरूरी हैं. उत्तर प्रदेश की सरकार में सारी योग्यताएं हैं. निवेश के लिए यूपी का माहौल अनुकूल है और सरकार में विजन है. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट सफल हो चुका है. इसके लिए कानून, इंफ्रास्ट्रक्चर और पॉलिसी जरूरी है. यूपी में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधर रहा है. देश में उत्तर प्रदेश का महत्व एक नंबर पर है. इतने बड़े सूबे के विकास के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता है.

इसे भी पढ़ें- UP GIS 2023 को PM मोदी ने किया संबोधित, कहा- उत्तर प्रदेश समृद्ध विरासत के लिए जाना जाता है

अमित शाह के साथ कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री जेपीएस राठौर, राकेश सचान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जितिन प्रसाद मंत्री सूर्यप्रताप शाही, दयाशंकर सिंह, संदीप सिंह, जेपी एस राठौर समेत कई मंत्री मौजूद रहे. इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें- UP GIS 2023: ऊर्जा सेक्टर में 7 लाख करोड़ का निवेश, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का आया ये बयान…

इस दौरान उनके साथ यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, आप सब ने मुझे भारत के प्रधानमंत्री के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का सांसद भी बनाया है. उत्तर प्रदेश के प्रति मेरा एक विशेष स्नेह है, यहां के लोगों के प्रति विशेष जिम्मेदारी भी. मैं आप सभी का इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में स्वागत करता हूं.

इसे भी पढ़ें- Green Bond Indore: देश का पहला ग्रीन बॉन्ड बना इंदौर नगर निगम, महज 2.30 घंटे में मिले 300 करोड़, सीएम शिवराज ने दी बधाई