कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव (nikay chunav) का पहला चरण का मतदान जारी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने बेटे महान आर्यमन सिंधिया (mahanaryaman scindia) के साथ ग्वालियर में वोट डाला। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया AMI शिशुमन्दिर केंद्र पर जाकर मतदान किया। पहले चरण में 11 नगर निगम के 133 नगरीय निकायों मतदान हुआ। दोपहर 3 बजे तक प्रदेश में 55% मतदान हो चुका है। बारिश के बावजूद लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं।

MP Big Breaking: जबलपुर में बीएलओ पर फर्जी मतदान कराने का आरोप, इंदौर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ता की बूथ के अंदर की पिटाई, कांग्रेस प्रत्याशी को पुलिस ने थाने में बैठाया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेटे महान आर्यमन के साथ ग्वालियर के AMI शिशुमन्दिर केंद्र पर जाकर वोट डाला। वोट डालने के बाद सिंधिया ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है हमारी प्रत्याशी सुमन शर्मा और पार्षदों को जनता का आशीर्वाद मिलेगा। केंद्र की मोदी और MP की शिवराज सरकार में जनता का विश्वास है, सभी निकायों में BJP का परचम लहराएगा। दिग्विजय सिंह के आरोप पर सिंधिया ने कहा कि लोकतंत्र में सभी का स्वागत है। मैं आम नागरिक और BJP का कार्यकर्ता के रूप में हूं, दिग्विजय सिंह का मैंने सदैव सम्मान किया है। वहीं महान आर्यमन सिंधिया ने कहा कि मैं चाहता हूं कि भाजपा पूरी मेजोरिटी के साथ जीते। मेरे पिता और भाजपा सरकार लगातार जनता के लिए काम कर रहे हैं।

साड़ी के बदले वोट: पार्षद चुनाव में पत्नी को जिताने के लिए पति ने महिलाओं को बांटी साड़ी, VIDEO वायरल

इधर दोपहर 3 बजे तक प्रदेश में 55% मतदान हो चुका है। भोपाल दोपहर 3 बजे तक 43 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है। वहीं इंदौर में 51.26%, दमोह में दोपहर 3 बजे तक 60 प्रतिशत, खंडवा में 45%, नीमच में नगरी निकाय चुनाव में 59.83% प्रतिशत, हरदा में 59.60 प्रतिशत मतदान, इटारसी में दोपहर 3 बजे तक 58.42 प्रतिशत, मंदसौर में 65% मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर चुके हैं।

बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट, खूब चले लाठी-डंडे, एक दूसरे के ऊपर फेंकी कुर्सियां, 6 से अधिक लोग घायल, घटना CCTV में कैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus