शब्बीर अहमद, भोपाल: मध्य प्रदेश के सड़क मार्ग को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश को आज कई बड़ी सौगातें दी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने भोपाल से करीब 13 जिलों को सौगातें दी। अपने मध्य प्रदेश दौरे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर के बाद राजधानी भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की उपस्थिति में 8,038 करोड़ रुपये की लागत वाली 15 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिससे आने वाले भविष्य में समय की भी बचत होगी और रोजगार में भी बढ़ावा मिलेगा।

इस दौरान भोपाल में सभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि पहले जब नागपुर से लोग चलते थे तो आराम से नींद लेकर आते थे। लेकिन जैसे ही छिंदवाड़ा आते थे तो नींद खुल जाती थी और समझ आ जाता था कि मध्य प्रदेश में पहुंच चुके हैं। एमपी में 50 हजार करोड़ की लागत ग्रीन एक्सप्रेस-वे का काम चालू है। आने वाले समय में मुंबई से भोपाल 6 घंटे में सड़क मार्ग के जरिए पहुंच सकेंगे। इसके अलावा ग्वालियर से दिल्ली सिर्फ चार घंटे में पहुंच सकेंगे। उसके साथ-साथ नितिन गडकरी ने कहा चंबल संभाग के लोगों को इससे काफी रोजगार भी मिलेगा।

सड़कों की सौगात पर सियासत: नेता प्रतिपक्ष ने VIDEO पोस्ट कर कहा- दो महीने की सरकार चंहुमुखी विकास का दावा करने लगे, तो बात गले नहीं उतरती!

‘राजमार्ग बनेंगे तो उद्योग गतिविधियों में आएगी तेजी’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली से काफी उद्योग चंबल संभाग में आएगा। गडकरी ने आगे कहा कि भोपाल के झील के ऊपर केबल कार भी चलना संभव है। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा 1 दिन में 10 हजार करोड़ की सौगात देना कोई छोटी बात नहीं है। 17 जिलों के अंदर अलग-अलग सौगातें दी गई है। अगर राजमार्ग बनते हैं तो उद्योग की गतिविधियों में तेजी आती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H