रायपुर. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कृष्णा राज अपने एक दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को भी संबोधित किया. बता दें कि बुधवार को केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए धान की एमएसपी 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया था.  इस पर कृष्णा राज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान हितैषी सरकार है और कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

उन्होेंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि कृषि को उद्योग की तरह बढ़ावा दें. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि किसानों की आय दोगुनी करना हमारा मकसद है. कौशल विकास के तहत भी कृषि की नवीन तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. किसानों की हालात को सुधारने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है.

यह भी पढ़ें : इस मंत्री ने युवाओं को दी अचार बेचने की सलाह, पकोड़े और पान के बाद कमाई का नया फार्मूला !

गौरतलब है कि किसानों को फसल की लागत का कम से कम डेढ़ गुना दाम दिलाने का वादा पूरा करने की दिशा में कदम उठाते हुए सरकार ने 14 खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ा दिया था. इस मामले में न्यूनतम 3.7 फीसद और अधिकतम 52.5 फीसद बढ़ोतरी की गई थी. सरकार ने किसानों को राहत देते हुए धान की एमएसपी 200 रुपये प्रति क्विंंटल बढ़ाई थी. जबकि सोयाबीन के मामले में यह बढ़ोतरी 349 रु की गई है.

बता दें कि केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कृष्णा राज अपने एक दिन के प्रवास पर गुरुवार को सुबह ही छत्तीसगढ़ पहुंची है.