हेमंत शर्मा, इंदौर। बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा के तहत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. जहां वे मालवा निमाड़ अंचल के कई जिलों में जन आशीर्वाद कार्यक्रम में शामिल हुए. इसी क्रम में आज जन आशीर्वाद यात्रा आज इंदौर में निकाली जानी है. इस दौरान सिंधिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजवर्गीय की शांत रहने की नसीहत दी.

इसे भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर BJP जिला अध्यक्ष का बेतुका बयान, कहा- तालिबान चले जाइए वहां पेट्रोल भरवाने वाला कोई नहीं है

दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. जहां उनके साथ बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय भी मंच पर मौजूद थे. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकाश विजयवर्गीय और नगर अक्ष्यक्ष गौरव रणदिवे बात करने लगे. जहां सिंधिया ने उन्हें बीच में बातचीत करने के लिए टोक दिया.

बता दें कि सिंधिया ने दोनों को बात करते हुए देखा तो कहा कि अभी शांत हो जाएं. सिंधिया के टोकने के बाद आकाश विजयवर्गीय प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर बाहर निकल गए.

इसे भी पढ़ें : पौधों से जुड़ेगा रिश्ता : रक्षाबंधन पर यहां मनाया जाएगा वृक्षाबंधन, बहनों को तोहफे में दिये जाएंगे पौधे, और फिर…

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने को लेकर कहा कि मेरी कोई राजनीतिक अभिलाषा नहीं है. केवल जनता की सेवा करना मेरी अभिलाषा है. उन्होंने कहा कि महाराजा मेरा अतीत था, ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरा वर्तमान है. सिंधिया राजपरिवार का गौरवशाली इतिहास बताते हुए कहा कि मेरे पूर्वजों ने मुगलों से की लड़ाई लड़ी.

इसे भी पढ़ें : तालिबान के समर्थन पर मुनव्वर राणा को BJP विधायक की धमकी, कहा- ये श्रीराम और गांधी का देश है इसलिए तुम जिंदा हो

सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की है. सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना काल और बाढ़ पीड़ितों के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय के साथ मिलकर इंदौर का विकास करेंगे. उनके बेटे मेरे हर कार्यक्रम में मौजूद रहते हैं. सिंधिया ने जल्द ड्रोन टेक्नोलॉजी बनाए जानी की बात कही है. उन्होंने कहा कि लोगों को ड्रोन उड़ाने के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी