कर्ण मिश्रा,गुना। केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दोनों अंचल के दौरे पर है। इस दौरान गुना के बमोरी में जनजातीय चौपाल कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया वहां रहने वाली जानकी सहरिया आदिवासी के घर पहुंचे जहां जमीन पर बैठकर परिवार के साथ खाना खाया।

यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने हाथों से जानकी आदिवासी के बेटे को खाना खिलाते भी नजर आए। इसके साथ ही सिंधिया ने आदिवासी महिला के साथ एक थाली में भी खाना खाया। केंद्रीय मंत्री मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र गुना में प्रचार कर रहे हैं। लगातार अपने क्षेत्र में यात्राओं और कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

Vidisha News: नकली नोट के साथ युवक पकड़ाया, इधर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रालियां हादसे को दे रहे न्योता

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गुना दौरे से पहले आज शिवपुरी में प्रधानमंत्री की योजनाओं के लाभार्थीयों के घर-घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनसे परिवार के रोज़मर्रा कामों की चर्चा की। केंद्रीय मंत्री शिवपुरी स्तिथ मनसापुरम हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद उज्जवला योजना व राज्य सरकार की लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी रामो कुशवाह के घर जाकर उसने मुलाकात की।

RSS के रास्ते पर कांग्रेस: दिग्विजय बोले- जनसंघ के लोग पहले साइकिल पर चलते और चने खाते थे, अब इसका उलटा हो गया, कांग्रेसी चने खा रहे और बीजेपी के लोग बड़ी गाड़ियों में घूम रहे

इसके बाद कमलागंज के लाड़ली बहना योजना के लाभार्थी आशा राठौड़, किसान सम्मान निधि के फायदे प्राप्त कर रहे किसान रामचंद्र प्रजापति से भी मुलाकात की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री बडोदी गांव में पीएम आयुष्मान योजना के लाभार्थी कैलाश नारायण शर्मा से भी मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार अपने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए घर-घर पहुंच रहे हैं यही वजह है कि वह कभी बच्चों के साथ होली का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं तो कहीं आदिवासी परिवार के साथ खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H