भोपाल। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी सासंद केपी यादव के रिश्ते एक ही पार्टी में रहकर भी अब तक सामान्य नहीं हुए हैं. सिंधिया ने कभी खुलकर कोई बयान नहीं दिए, लेकिन केपी यादव उन पर कई बार आरोप लगा चुके हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर केपी यादव ने सिंधिया को अनुशासन का पाठ पढ़ा डाला. उन्होंने कहा है कि सिंधिया को अपने समर्थकों को समझाना चाहिए कि वे अब भाजपा कार्यकर्ता हैं, उन्हें भाजपा के अनुशासन में रहकर काम करना चाहिए.
इसे भी पढ़ेः तीसरी बार टंकी परः सीएम के शिवपुरी दौरे के दौरान फिर पानी टंकी पर चढ़ा युवक, मुख्यमंत्री को बुलाने की जिद पर अड़ा रहा
दरअसल, बीते रोज गुना में पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह का एक विवादास्पद बयान सामने आया था. जिसमें वे गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार माफी मांगते हुए नजर आए. जिसको लेकर सांसद केपी यादव ने संगठन में शिकायत की थी और शिकायत भी की थी.
इसे भी पढ़ेः राज्यपाल के कार्यक्रम में BJP सांसद ने किया राष्ट्रगान का अपमान, कुर्सी पर बैठे रहे नेताजी…देखें VIDEO
इसी मामले को लेकर अब केपी यादव खुलकर सामने आ गए हैं. केपी यादव ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘अपने लोगों’ को समझाना चाहिए कि अब हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं और हमें भाजपा की रीति नीति को समझकर उस हिसाब से काम करना चाहिए.
इसे भी पढ़ेः Lalluram.com की पड़ताल के बाद EOW ने विद्युत कंपनी के अधिकारियों पर कसा शिकंजा, जानिए क्या है मामला
बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में गुना से भाजपा के टिकट पर विजयी हुए और उस समय के कांग्रेस प्रत्याशी सिंधिया को पराजित करने वाले केपी यादव का 42 सेकेंड का एक वीडियो कांग्रेस की ओर से वायरल किया गया है, जिसमें वह ये बात कह रहे हैं. यादव ने कहा कि वे सिंधिया का बहुत सम्मान करते हैं और वे केंद्र में हमारे मंत्री हैं. हम सभी एक ही परिवार के हैं, लेकिन पुरानी बातों को भुलाया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ेः BJP नेता के मकान में चल रहा था IPL का सट्टा, पुलिस ने लाखों रुपए समेत 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि गुना सिंधिया का पुराना लोकसभा क्षेत्र है. 2002 में वे पहली बार यहीं से सांसद चुने गए थे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें केपी यादव ने हरा दिया था. केपी यादव अशोकनगर में ही रहते हैं. लोकसभा चुनाव के कुछ महीने बाद ही सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए.
इसे भी पढ़ेः राज्यपाल के कार्यक्रम में BJP सांसद ने किया राष्ट्रगान का अपमान, कुर्सी पर बैठे रहे नेताजी…देखें VIDEO
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक