यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर में पुलिस ने 50 लाख रुपए के टी-20 आईपीएल के सट्टे को लेकर बडी कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से एक लाख 44 हजार रूपए नकद के साथ 5 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 36 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 2 चाइना कम्युनिकेशन सैटअप बॉक्स, एक वाईफाई राउटर, 1 स्विफ्ट कार सहित बडी मात्रा में उपकरण भी पुलिस ने जब्त किए हैं. जिनकी कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ेः देशभर की 41 आयुध निर्माणी फैक्ट्रियों के निगमीकरण के विरोध में प्रदर्शन, मनाया जाएगा शोक दिवस

दरअसल, बीती रात आईपीएल के चेन्नई और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच चल रहे मैच के दौरान आरोपियों द्वारा ऑनलाइन सट्टे पर दांव लगाया जा रहा था. इसकी भनक लगते ही खरगोन जिला मुख्यालय से पहुंची विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर एक बड़ी कार्रवाई की. यह आईपीएल का सट्टा भाजपा नेता और पूर्व सांसद प्रतिनिधि रहे भूपेन्द्र जैन के मकान में चल रहा था.

इसे भी पढ़ेः अजब MP की गजब पुलिस: जुए की फड़ पर दबिश देने गए आरक्षकों ने जुआरियों से छीने लाखों रुपए, SP ने 6 को किया निलंबित

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया को बताया की भूपेन्द्र जैन के मकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आईपीएल का सट्टे पर कार्रवाई की है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि आईपीएल मैच पर सट्टा चल रहा है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मौके से 1 लाख 44 हजार रुपए नकद सहित 36 मोबाइल, टीवी और करीब 40 लाख का हिसाब किताब मिला है.

इसे भी पढ़ेः राजधानी में बेखौफ बदमाश: सरेराह जमकर चलाई छुरी, चाकू और तलवार, हमले में एक व्यक्ति हुआ घायल

वहीं पुलिस को आशंका है कि पकड़े गए आरोपियों के तार किसी बड़े गिरोह या नेटवर्क से जुडे हो सकते हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ेः किडनैपिंग का लाइव वीडियोः चार बदमाश युवक को उठाकर कार में ले जाने लगे, फिर कॉलोनी वासियों ने इस तरह बचाई जान