Chris Gayle Unique cricket record: टेस्ट क्रिकेट में कोई खिलाड़ी सेट होने के बाद भी छक्का मारने का रिस्क नहीं लेता,लेकिन एक दिग्गज ऐसा था जिसने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर गेंद को सीधे दर्शकों के बीच भेज दिया था. बाद में उसने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. वो गेंदबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन गया. ये कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के तूफानी ओपनर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में सालों तक जलवा दिखाया.

Chris Gayle Unique cricket record: टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज आमतौर पर खुद को सेट करने में समय लेते हैं. पहले कुछ ओवर तो छोड़िए, कई दिग्गज ऐसे भी हुए हैं, जो पचास रनों के बाद भी हवा में बड़ा शॉट खेलने से डरते हैं, लेकिन दुनिया में एक ओपनर ऐसा भी हुआ जिसने इस खेल की गंभीरता और क्लासिक अप्रोच को पूरी तरह तोड़ दिया. डेब्यू टेस्ट के पहले ही ओवर की पहली ही गेंद को उसने सीधे दर्शकों के बीच भेज दिया. ये जोखिम, ये आत्मविश्वास और ये बेतहाशा दम किसी साधारण खिलाड़ी में नहीं हो सकता. यह कमाल किया था वेस्टइंडीज के ‘यूनिवर्स बॉस’ यानी क्रिस गेल ने, जो बाद में गेंदबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन गए. उन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंग से तीनों फॉर्मेट में सालों तक राज किया.

Also Read This: IPL 2026 Auction Date: सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में उतरेंगी ये 3 टीमें, देखिए किस टीम के पास कितना पैसा बचा?

क्रिस गेल ने कब किया था ये कमाल?

क्रिस गेल ने डेब्यू टेस्ट की पहली गेंद पर छक्का लगाने का कमाल 13 नवंबर 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ किया था. वो मीरपुर में पहला टेस्ट खेलने उतरे थे. उन्होंने ऑफ-स्पिनर सोहाग गाजी के खिलाफ लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का ठोक दिया था. इस तरह डेब्यू टेस्ट की पहली बॉल पर छक्का लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया था, जो आज तक नहीं टूटा.

सिर्फ पहली गेंद नहीं, पूरे ओवर में बरपाया तूफान

क्रिस गेल पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद रुके नहीं. उन्होंने उसी ओवर में एक और छक्का और कुछ शानदार शॉट जड़कर कुल 18 रन ठोक दिए. दिलचस्प बात यह है कि बाद में सोहाग गाजी ने ही गेल को 24 रन पर आउट भी किया था. यह बॉलर सोहाग गाजी का भी डेब्यू मैच था.

Also Read This: IPL 2026 के लिए संजू को ट्रेड करने के बाद CSK का बड़ा ऐलान: MS Dhoni नहीं ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

आज भी छक्के लगाने वाले दिग्गजों की लिस्ट में जगह

टेस्ट फॉर्मेट की शांति तोड़ने वाले क्रिस गेल अपने करियर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 98 छक्के लगाए, जो उन्हें अब तक के टॉप 5 छक्का मारने वाले खिलाड़ियों में शामिल करते हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

  • बेन स्टोक्स- 136 छक्के
  • ब्रेंडन मैक्कुलम- 107 छक्के
  • एडम गिलक्रिस्ट- 100 छक्के
  • टिम साउदी- 98 छक्के
  • क्रिस गेल- 98 छक्के

क्यों 333 नंबर की जर्सी पहनते हैं क्रिस गेल

क्रिस गेल को लेकर ये कहा जाता है कि वो सिर्फ T20 के खिलाड़ी थे, लेकिन उनके टेस्ट रिकॉर्ड इस बात को झूठा साबित करते हैं, क्योंकि टेस्ट के 103 मैचों में उनके नाम 42 की औसत से 7214 रन दर्ज हैं. जिसमें 15 शतक और 37 फिफ्टी शामिल हैं. खास बात ये है कि वो दो तिहरे शतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 333 रन किए थे. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ 317 रन किए थे. 333 रन उनका हाई स्कोर है. यही वजह है कि वो नंबर 333 की जर्सी पहनते हैं.

Also Read This: IND vs SA 2nd Test: अस्पताल में भर्ती हुए कप्तान शुभमन गिल, तीन गेंद खेलने के बाद हुए थे रिटायर्ड हर्ट, मैच में खेलने पर संशय