लखनऊ. अक्सर हाइवे पर या सड़कों पर तेज रफ्तार गाड़ियों से टकराकर या चोटिल होकर जानवरों को तकलीफ के साथ-साथ पीड़ा झेलनी पड़ती है. अब उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने एक अच्छा प्रयोग किया है. जिसकी खासी तारीफ की जा रही है.

इटावा पुलिस ने अब सड़क पर या हाई-वे पर खुली घूम रही गायों औऱ साड़ों की सींगों औऱ गले में रेडियम रिफ्लेक्टर बांधने की मुहिम चलाई है. जिससे कि आवारा जानवर जो कि रात में सड़क पर घूमते रहते हैं. उनको तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से बचाया जा सके.

अब तक इटावा पुलिस ने बकायदा अभियान चलाकर 300 जानवरों को रेडियम रिफ्लेक्टर से लैस कर दिया है. जिससे रात में इनके गले या फिर सींगों में लगा रिफ्लेक्टर अपनी चमक से दूर से आ रहे ड्राइवर को सतर्क कर देता है कि रोड पर कोई जानवर घूम रहा है. जिससे ड्राइवर को सतर्क रहने का मौका मिल जाता है.

इस बारे में इटावा के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सड़क पर आवारा जानवरों का घूमना एख बड़ी समस्या है. खासकर रात में. जिसकी वजह से काफी एक्सीडेंट होते रहते हैं. हमने इनको रोकने के लिए ये योजना बनाई है, जो अभी तक काफी सफल रही है.

पुलिस ने खासकर उन इलाकों में घूम रहे जानवरों को चिन्हित किया है. जिनमें काफी एक्सीडेंट होते रहते हैं. इन इलाकों में खासतौर पर जानवरों के रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं. पुलिस की मुहिम का असर भी दिखने लगा है. अब रात में ड्राइवर या सड़क पर निकलने वाले लोग इन जानवरों के गले या सींगों में लगे रेडियम रिफ्लेक्टर की चमक देखकर पहचान जाते हैं कि उस स्थान पर कोई जानवर मौजूद है औऱ पहले ही सतर्क हो जाते हैं.