रायपुर ।प्रदेश में दूरस्थ एवं आदिवासी क्षेत्र में भी बच्चो को उच्च शिक्षा मिल सके. उसके लिए आईएसबीएम यूनिवर्सिटी के द्वारा पहल की गई है. जिसके अतर्गत गरियाबंद तहसील छुरा के ग्राम कोसमी—नवापारा मे इस संस्था के द्वारा नया कॉलेज खोला गया है.जिससे यहा के आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग के बच्चो को उच्च शिक्षा मिल सके.इसके लिए यहा के छात्र छात्राओ को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रदेश और प्रदेश बाहर अन्य शहरो की ओर रूख ना करना पड़े.इस कॉलेज को खोले जाने और उससे संबंधित जानकारी देने के लिए आईएसबीएम यूनिवर्सिटी के द्वारा एक प्रेसवार्ता रखी गई.जो की 12 अक्टूबर को दोहपर 1 बजे रायपुर के मेरियट होटल में है।