संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी। साल का आखिरी दिन 61 वर्षीय उमा महोबिया के लिए अंतिम दिन होगा, ऐसा किसी ने सोंचा तक नहीं था. दरअसल मुंगेली जिले के लालपुर थाना अंतर्गत अज्ञात चोरों ने एक घर में धावा बोलकर गहने चुरा ले गए और महिला के विरोध करने पर हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस मामला दर्ज आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक मनोहरपुर गांव के एक घर में बुजुर्ग दंपत्ति रहते थे. बुजुर्ग महिला अपने घर में सोना और नगदी रखी हुई थी. जिस पर किसी की पहले से ही नजर थी. यही वजह है कि बीती रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर सोना-नगदी लेकर फरार हो गए. जाते-जाते महिला की हत्या कर फरार हो गए.

घटना की सूचना पर मुंगेली जिले के एसपी सीडी टंडन, एडिश्नल एसपी सीडी तिर्की, एसडीओपी कादिर खान सहित अन्य पुलिस स्टाफ के साथ डॉग स्कॉट और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुँचकर जांच कर रही है.

मृतिका के पति राम मनोहर महोबिया ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें सुबह तब हुई, जब गांव के राउत पंचराम के आने पर वे दरवाजा खोलने उठे. उन्होंने देखा कि उसकी पत्नी जमीन पर खून से लथपथ पड़ी थी. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग पत्नी घर में अपने कमरे पर अकेली सोती थी. उसी दौरान अज्ञात लूटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा. आरोपी घर में दीवाल फांदकर घुसे थे.

आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट का विरोध करने पर आरोपियों द्वारा बुजुर्ग महिला के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. जिनकी पतासाजी मुंगेली पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

मुंगेली एसपी सीडी टंडन ने बताया कि चोरी के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है. डॉग स्कॉट और फॉरेंसिक एक्सपर्ट सहित पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.