दंतेवाड़ा. जिले के कुआकोंडा में बीती रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों और अन्य मशीनों को आग के हवाले कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली घटनास्थल से फरार हो गये.

मिली जानकारी के अनुसार कटेकल्याण थाना क्षेत्र के लखापाल से बालूद को जोड़ने वाली 7 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इस निर्माण कार्य को रोकने के लिए पूर्व में ही नक्सलियों ने ठेकेदार को चेतावनी दी थी. लेकिन इसके बाद भी सड़क निर्माण कार्य जारी था.

जिसके बाद नक्सलियों ने इस काम को रोकने की योजना बनाई. इसी योजना के तहत बीती रात लगभग 25 से 30 नक्सलियों ने कटेकल्याण थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण स्थल पर धावा बोला. जहां नक्सलियों ने पहले सभी वाहन चालकों को गाड़ियों से उतारा और फिर उन्ही की गाड़ियों का तेल निकालकर वहां मौजूद सभी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

गौरतलब है कि लम्बे समय से इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां देखने को नहीं मिली थी. जिसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था की यहां पर नक्सली वारदातों में कमी आई है लेकिन ​बीती रात घटी इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी का अहसास करा दिया. घटना के बाद से माना जा रहा है कि नक्सली एक फिर से निर्माण काम में रोड़ा बन सकते हैं.