बेमेतरा। लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती से परेशान नगर पंचायत मारो के लोगों का आखिर सब्र का बांध टूट गया, और बुधवार रात 8 से लेकर रात 1 बजे तक लोगों ने खुद विद्युत आपूर्ति बंद कर दी. विभागीय उच्चाधिकारियों के मांगों को नजरअंदाज किए जाने से लोग खासे नाराज थे, लेकिन उच्चाधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर सुबह मारो आने की बात कहने पर लोग शांत हुए, और विद्युत आपूर्ति बहाल की. अगले दिन अधिकारी आए और खुले मंच से लोगों से चर्चा कर एक माह में समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत 2 माह से मारो में लगातार विद्युत कटौती चल रही है. नगर में लगभग 25 ट्रांसफार्मर हैं, लेकिन अव्यवस्था ऐसी है कि एक में भी कट आउट और केबल की व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते दिन में लगभग सौ से डेढ़ सौ बार विद्युत कटौती हो रही है. बिजली केबल जर्जर हो चुका है, जिसकी वजह से सुधारने में कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं मारो फीडर का ब्रेकर कई वर्षों से खराब है, जिसके चलते मारो की सप्लाई अन्य गांवों के कारण भी बंद होती है.

स्थिति से परेशान होकर 5 वर्ष पूर्व मारोवासियों ने बेमेतरा के कार्यपालन अभियंता कार्यालय का घेराव किया था, तब तत्कालीन अधिकारी ने एक सप्ताह में समस्या हल करने का आश्वासन दिया और इस पर पहल भी की थी, अंततः परिणाम सिफर रहा. जनप्रतिनिधियों के बार-बार निवेदन करने पर मात्र 3 किलोमीटर केबल बदला गया है, जबकि लगभग 6 किलोमीटर केबल बदलना और आवश्यक हो गया है. विगत 1 सप्ताह से केबल बदलने का काम चल रहा है, जिससे दिन में लाइट बंद रहती है. लेकिन किंतु नगर वासियों का सब्र तब टूटा जब रात में लाइट बंद कर दी गई.

बीते 27 जुलाई को नगर वासियों के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर बेमेतरा ,कार्यपालन अभियंता बेमेतरा, सहायक यंत्री नवागढ़ ,कनिष्ठ यंत्री नांदघाट को ज्ञापन देकर मांग की थी कि शीघ्र ही व्यवस्था सुधारी जाए किंतु इस पर अमल नहीं हुआ. ऐसी स्थिति में मारो के लोगों ने 29 जुलाई की रात मारो सबस्टेशन का घेराव कर दिया.लोग रात में अधिकारियों के मौके पर आने के लिए खड़े रहे. चौकी प्रभारी मारो, थाना प्रभारी नांदघाट मौके पर मूक दर्शक बने रहे किंतु मामला नहीं सुलझा. अंततः रात्रि के 12:30 बजे कार्यपालन अभियंता बेमेतरा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कर सुबह आकर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए और विद्युत आपूर्ति प्रारंभ की.

खुले मंच से अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्या

गुरुवार सुबह कार्यपालन अभियंता बेमेतरा ,सहायक अभियंता भटनागर, कनिष्ठ यंत्री नांदघाट, कनिष्ठ यंत्री नवागढ़, थाना प्रभारी नांदघाट, चौकी प्रभारी चंदनू, चौकी प्रभारी मारो स्टाफ सहित उपस्थित हुए. जनप्रतिनिधियों से अधिकारियों ने बात करना चाहा किंतु लोगों ने मना कर दिया तब अधिकारियों ने खुले मंच पर माइक से लोगों की समस्याएं सुनी और उन समस्याओं का एक माह में निराकरण करने की बात कही ,साथ ही नगर वासियों के साथ नगर भ्रमण कर समस्याओं से रू-ब-रू हुए.

नगर वासियों में मुख्य रूप से नगर पंचायत मारोउपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, माधव सिंह ठाकुर, जागेश्वर सिंह ठाकुर, मौसम तिवारी, बसंत गुप्ता, अमित तिवारी, सुरेश पाटिल, मयंक तिवारी, शिवशंकर तिवारी, अभय गिरि गोस्वामी, हरपाल सिंह गुंबर, हरमीत सिंह गुंबर, विक्की पांडे, राजा तिवारी,मनेंदर गिरि गोस्वामी,अनिल सिंह ठाकुर,उत्तम साहू, रामनाथ मिरी, भकला ढीमर, भोला ढीमर, संतोष वैष्णव ,गणेश ध्रुव, शंकर मद्रासी, शरद भारती, सुनील ठाकुर, कल्याण सिंह ठाकुर, नंद कुमार विश्वकर्मा, चंदा ठाकुर, राम चौबे, सुरेश शर्मा,विकास साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.