लखनऊ. आज यूपी दिवस मनाया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश दिवस का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सम्मानित किया. कार्यक्रम में CM योगी ने कहा कि भारत में जन्म लेना सौभाग्य की बात और उत्तर प्रदेश में जन्म लेना गर्व की बात.

इसे भी पढ़ें- BIG NEWS: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर FIR दर्ज, रामचरित मानस विवाद में बढ़ी मुसीबतें

सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी का 74वां स्थापना दिवस है, भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, यूपी आधुनिक भारत का गवाह रहा है. उत्तर प्रदेश वैदिक परम्परा का प्रदेश है, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है यूपी. उन्होंने कहा कि यूपी दिवस का ये कार्यक्रम अगले तीन दिनों तक चलेगा.

इसे भी पढ़ें- इश्कबाज डाकू: पिता से मिलने घर आता था चंबल का डकैत; प्यार में पड़ गई बेटी, फिर ऐसे बन गई सरगना

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम लोगों ने रानी लक्ष्मीबाई और लक्ष्मण पुरस्कार से और विभिन्न हस्तशिल्पियों कारीगरों को यहाँ पर सम्मानित किया है. कल दिन भर अलग-अलग कार्यक्रम चलेंगे. उन्होंने कहा कि जब ये देश अपनी आजादी का गणतंत्र दिवस आयोजित कर रहा होगा. संविधान अंगीकार करने के दिवस के रूप में हम लोग चौहत्तरवें गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन के साथ जुड़ रहे होंगे.

इसे भी पढ़ें- Jawa 42 Tawang Edition: जावा ने लॉन्च किया Jawa 42 का स्पेशल तवांग एडिशन, सिर्फ इस राज्य में खरीद पाएंगे, मात्र 100 यूनिट्स उपलब्ध