
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रिश्तों को तार तार करने का मामला सामने आया है। जहां, ननिहाल में मामा ने अपनी भांजी को हवस का शिकार बनाया। पीड़िता ने पिता को आपबीती बताई और फिर आरोपी के खिलाफ सदर थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई। पिता का आरोप है कि घर में अकेली पाकर आरोपी ने उसकी बेटी का रेप किया। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
READ MORE : ‘विधायक जी विकासकार्यों में तेजी लाइए’,… CM योगी से मिलने पहुंचे विधायक चंद्रभानु पासवान, मांगी ली ये जानकारी…
मामा ने भांजी की लूटी इज्जत
पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले सात साल से मायक में रहती है। शादी से उसके तीन बच्चे है। जिनमें से दो बेटे पत्नी के साथ ननिहाल में रहते है। वहीं बेटी मेरे साथ रहती है। एक मार्च 2025 को मेरी बेटी अपनी मां से मिलने ननिहाल गई थी। मां और भाई बहनों के साथ उसने अच्छा समय बिताया। इसी दौरान वह घर में अकेली हो गई। जिसका फायदा उठाकर उसके मामा ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
READ MORE : महाकुंभ में… BKI के आतंकी लाजर मसीह का खौफनाक खुलासा, सुनकर STF के भी कान हो गए खड़े
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। सबूत इकट्ठा करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगा। पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जाएगा। आरोपी से पूछताछ की जाएगा। साथ ही घटना के दौरान पीड़िता के मां और भाई कहां चले गए इसकी पड़ताल की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें