विक्रम मिश्र,अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के AMU साइकोलॉजी विभाग के चेयरमैन और प्रोफेसर के बीच मारपीट मामले ने नया मोड़ ले लिया है। प्रोफेसर एसएम खान ने चेयरमैन प्रो. शाह आलम के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया है।प्रोफेसर ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की और कैंपस में अपनी लाइसेंसी बंदूक ले जाने की अनुमति मांगी है।

READ MORE : अवैध दवाइयों के जखीरे पर पहुंची औषधि विभाग की टीम, लाखों की दवाइयां बरामद

AMU के प्रोफेसर एसएम खान ने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि चेयरमैन प्रो. शाह आलम ने मुझे अपने कक्ष में बुलाया और कहा अपने रिसर्च स्कॉलर छात्र को अनुसंधान सलाहाकार समिति की बैठक में बुला लें। जब मैंने कार्यालय कर्मी के जरिये छात्र को बुलाने का सुझाव दिया तो चेयरमैन मुझ पर भड़क गए और गाली गलौज करने लगे। जब मैंने इसका विरोध किया तो वे मारपीट पर उतर आए और कपड़े फाड़ दिए। यह पूरी घटना 21 नवंबर की है।

READ MORE : जेई निकला घूसखोर : विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा, बिल पास करने के लिए मांगे थे 10 लाख

वहीं इस पूरे मामले में AMU के चेयरमैन शाह आलम ज्यादा कुछ कहने से बच रहे हैं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा, मुझे इस मामले में कुछ नहीं कहना है। प्रोफेसर ने क्या आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है, ये मैं नहीं जानता। एएमयू की जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। फिलहाल एसएसपी ने इस पूरे मामले की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए है।