UP Board Result 2024. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज दोपहर 2 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. बोर्ड के अध्यक्ष दिब्यकांत शुक्ला दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित करेंगे.

रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट result.upmsp.edu.in और upresults.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. बता दें कि बोर्ड ने 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 के बीच आयोजित यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की हैं. अंक अपलोड करने से पहले किसी भी त्रुटि या विसंगति को रोकने के लिए पुनर्जांच और सुधार की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: बसपा ने हरदोई और मिश्रिख सीटों पर किया प्रत्याशी का ऐलान, जानिए किनको मिला टिकट

बता दें कि इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55.25.308 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29.47,311 कक्षा 10 और 25,77,997 कक्षा 12 के छात्र हैं. पिछले साल, कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूपी बोर्ड के परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किए गए थे.

रिजल्ट ऐसे करें चेक

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं. यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक के लिंक पर क्लिक करें. अब छात्र का रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें. इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें. अगले पेज पर कक्षा 12वीं के लिए ऑनलाइन यूपी बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक