लखनऊ. मैनपुरी लोकसभा और रामपुर व खतौली विधानसभा सीटों के लिए 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी तय कर लिए हैं. शनिवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पांच कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास में हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों को लेकर मंथन हुआ.

भाजपा कोर कमेटी की बैठक में इन सीटों को लेकर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन हुआ. सबसे पहले मैनपुरी लोकसभा सीट को लेकर हुई चर्चा में कई नाम शामिल थे. इनमें ममतेश शाक्य, रघुराज शाक्य, प्रेमपाल शाक्य और प्रदीप कुमार शामिल हैं. पार्टी यहां पूर्व की भांति पिछड़े वर्ग से आने वाला शाक्य प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है. पार्टी की कोशिश यहां गैर यादव और गैर मुस्लिम मतों को सपा के खिलाफ एकजुट करने की है.

इसे भी पढ़ें – मैनपुरी उपचुनाव : सपा ने किया प्रत्याशी का ऐलान, डिंपल यादव होंगी उम्मीदवार

वहीं रामपुर विधानसभा सीट पर आकाश सक्सेना, अजय गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता के नाम पर चर्चा हुई. हालांकि यहां दौड़ में आकाश सक्सेना को सबसे आगे माना जा रहा है. इसी तरह खतौली सीट के लिए भी कई नामों को लेकर चर्चा हुई. इनमें ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री रूपेंद्र सैनी, सुधीर सैनी, प्रदीप सैनी और राजकुमारी सैनी के नाम शामिल हैं. राजकुमारी इस सीट से विधायक रहे विक्रम सैनी की पत्नी हैं, जिन्हें एमपी-एमएलए कोर्ट से सजा होने के चलते यह सीट रिक्त हुई है. यहां रूपेंद्र या राजकुमारी में से कोई प्रत्याशी हो सकता है.