UP By Election: यूपी उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने दो जगहों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. पार्टी ने रामगोपाल कोरी को मिल्कीपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी बीच बसपा ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से चंद्रशेखर आज़ाद को झटका देते हुए शाह नजर को अपना उम्मीदवार बनाया है. शाह नजर चंद्रशेखर के करीबी रहे हैं.

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से शाह नजर को टिकट दिया है. साथ ही शाह नज़र जिला पंचायत अध्यक्ष हैं और चंद्रशेखर आज़ाद की पार्टी से जुड़े रहे हैं. सूत्रों की मानें तो मीरापुर में मायावती ने चंद्रशेखर के करीबी को तोड़कर अपना उम्मीदवार बनाया है. यही वजह है कि यह चंद्रशेखर के लिये झटका साबित हो सकता है.

बता दें कि मिल्कीपुर से बसपा ने रामगोपाल कोरी प्रत्याशी बनाया है. रामगोपाल कोरी ने 2017 के चुनाव में मिल्कीपुर सीट पर तीसरे स्थान पर रहते हुए केवल 46 हजार वोट प्राप्त किए थे.

गौरतलब है कि यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. खाली हुई 10 सीटों में से पांच सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी सपा के पास थीं. वहीं, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर भाजपा के पास थीं. मीरापुर सीट भाजपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पास थी.

CM योगी ने अयोध्या को दी बड़ी सौगात, 78 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास, कहा- कुछ लोग फैला रहे झूठी खबरें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक