लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट कल आ जाएगा। कल सुबह 8 बजे से 9 जिलों में वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी। सीसामऊ सीट में 20 राउंड में वोटों की गिनती हो जाएगी। वहीं कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां विधानसभा सीट में 32 राउंड में वोटों की गिनती संपन्न होगी। UP By Election Result मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। results.eci.gov.in साइट पर जाकर मतगणना के रुझान और परिणाम देखे जा सकते है।

यह भी पढ़े : लव, सेक्स और धोखाः शादी का झांसा देकर सिपाही मिटाता रहा हवस की प्यास, प्रेमिका ने आत्महत्या की कोशिश, जानिए LOVE में धोखे की कहानी…

यूपी के इन सीटों पर हुआ उपचुनाव

बता दें कि उत्तरप्रदेश के मैनपुरी की करहल, अंबेडकरनगर की कटेहरी, कानपुर शहर की सीसामऊ, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवां, प्रयागराज की फूलपुर, मुरादाबाद की कुंदरकी और अलीगढ़ की खैर सीट पर उपचुनाव हुए हैं। इनमें से करहल, कटेहरी, कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था। UP By Election Result जबकि गाजियाबाद, फूलपुर और खैर सीट बीजेपी के पास थी। वहीं मीरापुर सीट पर आरएलडी और मझवां सीट निषाद पार्टी के खाते में गई थी।

यह भी पढ़े : शादी में मौत का खेलः आपस में भिड़े बराती-घराती, फिर युवक ने खाना खा रहे बारातियों को ट्रेक्टर से रौंदा, जानिए विवाह में विवाद की वजह…

एग्जिप पोल में इस पार्टी का पलड़ा भारी

मैट्रिज के एग्जिट पोल में 7 सीट बीजेपी और 2 सीट सपा के खाते में जाता दिखाया है। टाउम्स नाउ के मुताबिक, 6 सीट पर भाजपा और 3 सीट पर सपा की जीत का अनुमान है। वहीं जी न्यूज ने 5 सीट पर बीजेपी और 4 सीट पर सपा की जीत का आंकलन किया है। UP By Election Result यूपी की 9 सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं। इन सभी के भाग्य का फैसला कल हो जाएगा। फिलहाल अब जनता को 23 नवंबर का इंतजार है।