UP By-Election Result. मैनपुरी लोकसभा और रामपुर व खतौली विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आज गुरुवार को आएंगे. तीनों जगहों में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है.

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा से डिंपल यादव प्रत्याशी हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य मैदान पर हैं. बसपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. मैनपुरी लोकसभा सीट पर 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ था. मैनपुरी में वोटों की गिनती हो रही है. चुनाव परिणामों की घोषणा देर रात तक होगी. बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट सपा नेता मुलायक सिंह यादव के निधन के बाद खाली हो गई थी.

UP By-Election Result आज

रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भी सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बता दें कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में सोमवार को 33.94 फीसदी मतदान हुआ. रामपुर में सबसे कम मतदान हुआ. रामपुर में भाजपा के आकाश सक्सेना और सपा के असीम रजा सहित कुल 10 उम्मीदवार के बीच मुकाबला हुआ है. बता दें कि आजम खान द्वारा भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमपी-एमएलए कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद विधानसभा सचिवालय ने उनकी सीट को रिक्त घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें – पूर्व BJP विधायक विक्रम सैनी को कोर्ट से बड़ा झटका, सजा पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज

खतौली विधानसभा में भी सुबह 8 बजे से मतों की काउंटिंग हो रही है. खतौली में 5 दिसंबर यानी सोमवार को 56.46 प्रतिशत वोट ही पड़े हैं. सियासी गलियारों में भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी और गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व विधायक मदन भैया के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. बता दें कि मुजफ्फरनगर के दंगों के मामले में खतौली के भाजपा विधायक विक्रम सैनी को दो साल की सजा सुनाई गई. इसके बाद विक्रम सैनी की विधायकी खत्म हो गई. इसलिए यह सीट खाली हो गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक