उत्तर प्रदेश की सियासत में पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम योगी के ‘बटंगे तो कटेंगे’ वाले बयान के बाद पोस्टरबाजी लगातार चल रही है. पोस्टर के जरिए सियासी दल एक-दूसरे पर हमलावर हैं. आए दिन कोई न कोई पोस्टर राजधानी लखनऊ की सड़कों में देखने को मिल रहा है. इसी बीच अब कांग्रेस ने भी भाजपा पर हमला बोला है. सपा के बाद अब कांग्रेस ने भी CM योगी के “बटेंगे तो कटेंगे” के नारे पर पलटवार किया है.

दरअसल, NSUI नेता आर्यन मिश्रा ने सड़क पर एक पोस्टर लगाया है. जिसमें उन्होंने सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे के नारे की खिलाफत की है. उन्होंने लिखा है कि “बटोगे तो कटोगे का नारा देने वालों के मंसूबे तोड़ेंगे, हम इंडिया गठबंधन के सिपाही UP में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे”. अब इस पोस्टर के बाद सियासी दलों की प्रतिक्रिया का दौर भी शुरु होगा. जो कि स्वाभाविक है.

इसे भी पढ़ें : ‘PDA मतलब परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’: मौर्य ने कहा- सपा का ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनना तय है, ब्रजेश बोले- SP की रग-रग में अराजकता

बता दें कि यूपी की सियासत में इस नारे की एंट्री हुए महीनों बीत चुके हैं. लेकिन ये नारा अब भी दम भर रहा है. केवल यूपी ही नहीं, ये नारा हरियाणा, जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में भी चला था, इसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच भी सूबे में ये नारा खूब चल रहा है. मुंबई के सड़कों पर इसके पोस्टर भी लगे हुए हैं. इतना ही नहीं ये नारा कनाडा तक पहुंच चुका है.

सत्ताईस के सत्ताधीश…

ये पोस्टर वार कई दिनों से यूपी की सियासत में बना हुआ है. पिछले दिनों लखनऊ के अशोक सिंघल चौराहे (वलिंटन चौराहे) पर सपा नेता कामरान बेग नेता पार्षद दल का एक पोस्टर सामने आया था. जिसमें सपा सुप्रीमो की एक बड़ी सी तस्वीर लगाई गई है. जिसमें लिखा हुआ है कि “हम साथ रहेंगे तो सारा जहां हमारा सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’. इससे कुछ दिन पहले भी सपा नेता अमित चौबे ने एक पोस्टर लगवाया था. जिसमें लिखा था- सत्ताईस के सत्ताधीश, न बटेंगे न कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे. साथ ही अखिलेश यादव की बड़ी सी फोटो लगाई गई थी.

इसे भी पढ़ें : CM योगी का नारा पहुंचा कनाडा, मंदिर के बाहर लगे ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे, इसी मंदिर में खालिस्तानी चरमपंथियों ने हिंदुओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था- Bantoge To Katoge

मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे… जुड़ेंगे तो जीतेंगे…

इतना ही नहीं लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगे हुए पोस्टर पर कटेंगे तो बटेंगे नारे को चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीते 3 नवंबर को ये पोस्टर कार्यालय के बाहर देखा गया था. जिसमें ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का पलटवार किया गया है. पोस्टर में लिखा है- मठाधीश बांटेंगे और कांटेंगे… पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी. पोस्टर वार की कड़ी इससे पहले से भी जुड़ी हुई है. बीते 1 नवंबर को लखनऊ की सड़कों में सपा के प्रदेश सचिव देवरिया के विजय प्रताप यादव ने भी एक पोस्टर लगवाया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’. जो कि सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ.

इसे भी पढ़ें : ‘न बटेंगे न कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे’… समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर फिर लगाया गया एक पोस्टर, खूब हो रहा वायरल

डिप्टी सीएम ने पार्टी को बयान से किया अलग

खैर इस पोस्टर वार की जड़ें काफी गहरी हैं. लेकिन इस बीच सीएम योगी के जिस नारे की वजह से पोस्टर वार चल रहा है, पिछले दिनों उनके ही सहयोगी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ही इस नारे का खंडन किया था. उनका कहना था कि ये नारा बीजेपी का नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू वोट को संगठित करने के लिए बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति का बयान करते हुए ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था. इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने कह दिया कि यह भाजपा का नारा नहीं है. भाजपा इस नारे पर चुनाव नहीं लड़ रही है.