बाराबंकी। लखनऊ बाराबंकी रेलखंड पर घर से निकले एक निजी कंपनी में ठेकेदारी करने वाले 28 वर्षीय युवक की लाश मिली है. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कोतवाली नगर के मकदूमपुर गदिया निवासी वीरेंद्र कुमार का 28 वर्षीय बेटा अभिषेक कुमार वर्मा मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे अपने काम के सिलसिले मे लखनऊ स्थित अपट्रान कम्पनी गया था, लेकिन रात तक घर नहीं आया. बुधवार की सुबह अभिषेक तो घर नहीं पहुचा, बल्कि उसके शव पड़े होने की सूचना सफीपुर के ग्रामीणों ने अभिषेक के घर पर बताई. उसके बाद घर मे हड़कंप मच गया.
परिवार के लोगों ने कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पंहुची. लोगों ने बताया कि अभिषेक रोजाना अपनी निजी कार यूपी 41 एवाई 8055 से काम के सिलसिले में अपट्रान कम्पनी लखनऊ ऑफिस जाता था. समय पर घर लौट आता था, लेकिन रात को वापस नहीं लौटा.
सुबह उसका शव रेल लाइन पर पड़े होने की सूचना मिली. मृतक की कार घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ी मिली. शरीर पर सिर्फ अंडरबीयर ही मिली है. मोबाइल भी काफी खोजबीन के बाद बरामद नहीं हो सका. अब परिजन समेत लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. शव को फेंक कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है.
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या और आत्महत्या कि स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी है. जांच की जा रही है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक