UP Fake Birth Certificate Scam: यूपी के रायबरेली जिले में जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है। घुसपैठियों को नागरिकता दिलाने के लिए जालसाजों ने 400 से अधिक फर्जी परिवार खड़ा कर दिया। जांच में सामने आया है कि जालसाजों ने किसी परिवार में 25 बच्चों का जन्म दिखाया तो कहीं एक ही घर में 11 से 15 बच्चों के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बना दिए गए। अब तक 1046 लोगों के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र निरस्त किए गए है।
किसी परिवार में 25 तो किसी में 15 बच्चे शामिल
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ((NIA)) के हस्तक्षेप के बाद इस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू हुई। जांच के दौरान पता चला कि यह (UP Fake Birth Certificate Scam) संगठित गिरोह पाकिस्तानी, रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत की नागरिकता दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेज बना रहा था। ATS की जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था और 52 हजार से अधिक फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बने थे। जिनके प्रमाण पत्र मिले, वो गांव में ही नहीं मिले। किसी परिवार में 25 तो किसी में 15 बच्चे शामिल है। छानबीन के दौरान 4 बांग्लादेशी, 2 रोहिंग्या के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मिले है।
READ MORE: हापुड़ में मिले 44,848 डुप्लीकेट वोटर्स, मतदाता सूची से हटाए गए नाम, 273 ग्राम पंचायत में पूरा हुआ कार्य
1046 लोगों के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र निरस्त
जालसाजों ने नूरुद्दीनपुर गांव के एक कथित निवासी आरिफ मलिक के नाम पर 15 बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र बने थे। ऐश मोहम्मद, अब्दुल अजीज, अब्दुल अली और अकबर अली जैसे नामों पर भी फर्जी पते, फर्जी कागजात और फर्जी परिवार तैयार किए गए थे। इसी तरह अजमत (UP Fake Birth Certificate Scam) अली के नाम पर 13, इमरान खान के नाम पर 9 बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र जारी किए गए थे। लेकिन जांच टीम जब गांव पहुंची, तो वहां ऐसा कोई परिवार मिला ही नहीं। जांच में यह सभी परिवार पूरी तरह फर्जी पाए गए। अब तक 1046 लोगों के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र निरस्त किया गया है। सलोन के 1 दर्जन गांवों में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बने थे।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



