लखनऊ. यूपी में कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. तबादले की सूची में 8 अधिकारियों का नाम शामिल है, जिन्हें इधर से उधर किया गया है. एटीएस के डीआईजी मनोज कुमार सोनकर को वाराणसी पीएसी में डीआईजी बनाया गया. जिसका आदेश पुलिस महानिरीक्षक शलभ मिश्रा ने जारी किया है.

इसे भी पढ़ें- शर्म आनी चाहिए… UP के ‘सिस्टम’ को! पति को कंधे पर लादकर इलाज कराने पहुंची महिला, क्या यही आपका विकास है मंत्री ब्रजेश पाठक जी?

इसके अलावा के एजिल रसन को आईजी डायल 112 लखनऊ, शगुन गौतम एसपी पीटीसी सीतापुर, राजेश कुमार सिंह को ज्वॉइंट सीपी वाराणसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं देवरंजन वर्मा डीआईजी रूल मैनुअल, आशीष श्रीवास्तव DCP पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, अपर्णा गुप्ता डीजीपी हेडक्वार्टर से अटैच और सूरज कुमार राय सेनानायक 6 वाहिनी PAC मेरठ की जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें- नेता जी! CCTV ने आपको पकड़ लिया है… विधायक ने पान खाकर विधानसभा में थूका, फिर भड़कते हुए स्पीकर सतीश महाना ने जो कहा… देखें VIDEO

देखें आदेश की कॉपी-