लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक युवक ने होटल में अपनी भाभी का रेप किया। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। फिर बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।

देवर ने भाभी का किया रेप

पीड़िता ने बताया कि हरचंदरपुर निवासी चचेरा देवर तकरीबन 6 महीने पहले उसके घर सरोजनीनगर आया था। उस समय मैं घर पर अकेली थी। उसने बेटी की शादी की खरीदारी का बहाना बनाया और मुझे जबरन नाका ले गया। इस दौरान रास्ते में उसने दवा मिलाकर लस्सी पिलाई और होटल में रेप किया।

READ MORE : प्यार, तकरार और फिर…भाभी ने युवक को घर बुलाकर ननद का करा दिया रेप, VIDEO बनाकर किया वायरल, जानिए दरिंदगी की दिल दहला देने वाली वारदात…

भाभी का बनाया अश्लील वीडियो

सरोजनीनगर निवासी महिला का आरोप है कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने कई बार उसका रेप किया। आरोपी यही नहीं रूका और उसने महिला को 10 जनवरी को बंधक बनाकर अपने घर ले गया और कई दिनों रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।