आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के सोनहरा गांव में सोमवार रात करीब 8 बजे चुनावी रंजिश को लेकर 42 वर्षीय लघु उद्यमी की दूसरे पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी.

बरदह थाना क्षेत्र के सोनहरा गांव निवासी 42 वर्षीय लघु उद्यमी अनिल यादव पुत्र कन्हैया का गुजरात के अहमदाबाद में कपड़े का कारोबार है. वह पावर लूम फैक्ट्री लगाकर जींस का कपड़ा निर्माण करता है. पंचायत चुनाव में प्रधानी लड़ने के लिए 10 दिन पूर्व वह घर आया था.

इसे भी पढ़े – शादी से इंकार करने पर युवक ने गर्लफ्रेंड के पिता को दी ये सजा…

होली के दिन सोमवार की रात गांव में ही कुछ लोगों से विवाद हो गया. गांव में विवाद की बात सुनकर विपक्षियों से पूछताछ के लिए पहुंचे अनिल यादव को पहले से घात लगाकर घर में बैठे विपक्षियों ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. बाकी लोग जान बचाकर भाग गए. परिजनों और गांव के लोगों ने घायल अवस्था में अनिल को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पहुचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को लेकर घर चले आए. करीब रात 12 बजे 3 घंटे देरी से पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने पर चली गई. फिलहाल गांव में तनाव व्याप्त है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें