लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव होना है. संख्या बल न होने के बावजूद भी सपा इस चुनाव में उतरेगी. समाजवादी पार्टी की रणनीति है कि भाजपा प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित ना होने दिया जाए. इसलिए सपा अड़ंगा लगाने की रणनीति पर काम कर रही है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है. लोहिया वाहिनी के निवर्तमान अध्यक्ष रामकरण निर्मल और राम रतन राजभर को चुनाव लड़ाने की तैयारी है. इन प्रत्याशियों के जरिए सपा ने दलित और अति पिछड़ा कार्ड खेला है. सपा मुखिया अखिलेश यादव आज दोनों एमएलसी प्रत्याशियों के साथ 11 बजे बैठक करेंगे. बैठक में सपा के सभी विधायक और विधान परिषद के सदस्य भी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें – ‘रामराज धोखा है, पहले शंबूक का सिर काटा, अब काटा जा रहा है आरक्षण’, स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान

वहीं, आज गुरुवार को भाजपा के दोनों प्रत्याशी MLC उपचुनाव को लेकर नामांकन करेंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित पार्टी के कई बड़े नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. बता दें कि भाजपा ने पदम सेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह को MLC उम्मीदवार बनाया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक