UP MORNING NEWS TODAY: सीएम योगी आज कई अहम बैठक करेंगे. सुबह 9.30 बजे सूचना विभाग की बैठक करेंगे. उसके बाद सुबह 10.30 बजे नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं शाम 7 बजे आगामी त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंस में भाग लेंगे.
बीजेपी उम्मीदवारों की सूची होगी जारी
उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित उपचुनाव में बेहतर परिणाम के लिए बीजेपी ने पूरा दम झोंक दिया है. यही वजह है कि उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने में देरी हुई है. भाजपा ने अपने उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया है.आज भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होगी.
संतान प्राप्ति के लिए स्नान
राधाकुंड में रात्रि 12 बजे संतान प्राप्ति के लिए बड़ी संख्या में लोग स्नान करेंगे. अहोई अष्टमी की रात 12 बजे स्नान की परंपरा है. निसंतान दम्पतियों को स्नान के बाद सन्तान की प्राप्ति होती है. राधा और कृष्ण की लीला से राधाकुंड में स्नान का महत्व जुड़ा है. हज़ारों की संख्या में स्नान के लिए आज लोग पहुचेंगे.
जन्मभूमि-ईदगाह मामले में बड़ा फैसला
हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की रीकॉल की अर्जी खारिज कर दी है. हाईकोर्ट के इस फैसले से हिंदू पक्ष में खुशी की लहर दौड़ गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक