UP Municipality Result 2023. उत्तर प्रदेश की 199 नगर पालिका सीटों पर मतगणना जारी है (UP Municipality Result 2023). शुरुआती रुझानों की बात करें तो इसमें भाजपा ने लगभग सभी निकायों में कब्जा कर लिया है. वहीं बसपा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र में झंडा गाड़ दिया है. नगर पालिका सीटों में 120 सीटों पर भाजपा-सपा का सीधा मुकाबला देखा जा रहा है. वहीं 20 सीटों पर बसपा टक्कर दे रही है. सपा भी मुकाबले में कड़ी टक्कर दे रही है. अन्य सीटें दूसरों के खाते में जा सकती है.

अब तक सामने आए रुझानों के मुताबिक भाजपा 76 सीटों पर काबीज होती नजर आ रही है. वहीं बसपा 19 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा सपा के खाते में 28 सीटें हैं. वहीं कांग्रेस को फिलहाल 2 सीटों से संतोष करना पड़ा है. अन्य के खाते में 38 सीटें हैं.

760 नगरीय निकायों में हुए चुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश के 760 नगरीय निकायों में दो चरणों में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई. उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों के साथ ही 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों में वोट डाले गए. जिसमें पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में और दूसरे चरण में 38 जिलों में वोटिंग हुई.

उत्तर प्रदेश में कुल 17 नगर निगम हैं. जिनमें आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर,लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर, शाहजहांपुर और वाराणसी शामिल हैं. इनमें शाहजहांपुर को हाल ही में नगर निगम बनाया गया है. नगर पालिकाओं की बात करें तो यहां 199 नगर पालिकाएं हैं. वहीं नगर पंचायतों की संख्या 544 है.