UP Nagar Nikay Chunav Result 2023: उत्तर प्रदेश की 760 नगरीय निकायों के चुनाव की मतगणना लगभग पूरे हो गए हैं. 75 जिलों के 353 केंद्रों पर लगभग 35 हजार कर्मचारियों ने गणना की. इन सबके बीच देश के दिग्गज चेहरों की साख दाव पर लगी थी, जिसमें PM MODI, CM YOGI, SONIYA GANDHI और AKHILESH YADAV के गढ़ पर पूरे देश की निगारें टिकी हुई थी. आइए जानते हैं इन इलाकों में क्या रहे निकाय चुनाव के नतीजे?

VIDEO में जानिए कर्नाटक में क्यों हारी BJP ?

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र का हाल

वाराणसी नगर निगम में पहले कुल 90 वार्ड थे, जिन्हें बढ़ाकर 100 कर दिया गया. 2017 के चुनाव के बाद कुल 87 गांवों को नगर निगम में मिला दिया गया है. अब पांच सीटों पर नतीजा सामने आया है. इनमें से चार सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. एक पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जीते।

नगर निगम सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. इसके अलावा जिले में एक नगर पंचायत अध्यक्ष और 10 नगर पंचायत सदस्यों की सीट भी है. इसके नतीजे अभी जारी नहीं किए गए हैं. हालांकि शुरुआती रुझानों में इनमें से कई सीटों पर कभी बीजेपी तो कभी सपा के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

सीएम योगी के गढ़ में बीजेपी की क्या स्थिति है ?

गोरखपुर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है. यहां नगर निगम के मेयर का पद है. पार्षद की 80 सीटें हैं. इनमें 11 नगर पंचायत अध्यक्ष व 176 नगर पंचायत सदस्य के भी पद हैं.

मेयर पद पर अब बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. पार्षद के 29 पदों पर हुए चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इनमें से बीजेपी ने 16 और अन्य आठ सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने एक और दो उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

अखिलेश के गढ़ में क्या हुआ ?

इटावा और मैनपुरी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का गढ़ माने जाते हैं. इटावा में तीन नगर पालिका अध्यक्ष पद, 90 नगर पालिका परिषद सदस्य, तीन नगर पंचायत अध्यक्ष और 37 नगर पंचायत सदस्य हैं. अब तक 15 नगर पालिका परिषद सीटों के नतीजे आ चुके हैं.

इनमें से बीजेपी ने केवल दो जीते हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने नौ जीते हैं. अन्य के नतीजे अभी स्पष्ट नहीं हैं. इसी तरह मैनपुरी में नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है. नगर पंचायत सदस्यों की 11 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। सपा ने अब तक सात सीटों पर कब्जा किया है.

सोनिया के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का क्या है हाल ?

रायबरेली लोकसभा सीट लंबे समय से सोनिया गांधी के कब्जे में है. इस जिले में एक नगर पालिका अध्यक्ष, 34 नगर पालिका परिषद सदस्य, नौ नगर पंचायत अध्यक्ष और 110 नगर पंचायत सदस्य का पद है. बीजेपी नगर परिषद सदस्यों की करीब 20 सीटों पर या तो आगे है या जीत चुकी है.

इसी तरह नौ नगर पंचायतों में से पांच में भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर है. भाजपा 110 नगर पंचायत सदस्यों में से 40 से अधिक सीटों पर या तो जीती है या आगे चल रही है.

UP में किसके 'गढ़' में कौन 'किंग' ?
UP में किसके ‘गढ़’ में कौन ‘किंग’ ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus