लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना के बढ़ते खतरे ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. राज्य में शनिवार को 1061 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इससे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6615 हो गई है. राजधानी लखनऊ में तीन और प्रयागराज में एक मरीज की मौत भी हुई है. 255 मरीजों संक्रमण मुक्त होने के बाद स्वस्थ घोषित किए गए हैं. वहीं लखनऊ में 273 नए मरीज मिले हैं.

राज्य में कोरोन संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. लगातार दूसरे दिन प्रदेश में एक हजार से अधिक केस मिले हैं. लखनऊ लगातार मरीजों की संख्या में आगे हैं. वहां शनिवार को कुल 273 मरीज मिले हैं. इसके बाद सबसे अधिक 46-46 मरीज सहारनपुर और प्रयागराज में मिले हैं. वाराणसी में 43, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर में 41-41, कानपुर नगर में 39, मेरठ में 37, बरेली में 33, गाजियाबाद में 32, मथुरा 29, झांसी 25, रायबरेली में 23, बलरामपुर में 22 मरीज मिले हैं.

उधर प्रदेश में अब तक कुल 612351 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 596953 पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. लगातार बढ़ते कारोना संक्रमण के मामले ने शासन-प्रशासन की नींद उड़ा दी है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें