लखनऊ. जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार तड़के मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. इस हादसे के बाद जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मोनज सिन्हा ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10 लाख रुपए और घायलों के इलाज के लिए दो लाख रूपय देने की घोषणा की है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘माता वैष्णोदेवी जी के परिसर में भगदड़ के कारण 12 श्रद्धालुओं की मृत्यु व अनेक के घायल होने का समाचार बेहद दुखद है. श्रद्धांजलि! घायलों के जीवन और शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना! हताहतों के बारे में सुनिश्चित सूचना देने के लिए सरकार शीघ्रातिशीघ्र कदम उठाए.’

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना”. इसके साथ ही पीएम ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए है और भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है.