गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले से अग्निकांड की खबर सामने आ रही है। अज्ञात कारणों से आग लगने से 24 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। घटना में एक महिला की झुलसने मौत हो गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

READ MORE : BREAKING : नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन को लॉरेंस का धमकी भरा लेटर! मिली जान से मारने की धमकी

यह मामला जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर नई बस्ती का है। जहां रहने वाले सभी लोग खेत में मिर्च तोड़ने गए थे। इसी दौरान उन्हें अपनी बस्ती से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद लोग अपने झोपड़ियों की ओर दौड़े लेकिन, वे कुछ कर पाते, उससे पहले आग ने उग्र रुप ले लिया। इसी दौरान एक महिला झोपड़ी से समान निकाल रही थी, तभी सिलेंडर फट गया और झुलसने से उसकी मौत हो गई।

READ MORE : गरीब का आशियाना जलकर राख, अब पीड़ित परिवार सरकार से लगा रहा मदद की गुहार

घटना की सूचना मिलते ही मुहम्मदाबाद एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। एसडीएम मनोज कुमार पाठक ने कहा, पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जा रही है। वर्तमान समय में उनके रहने के लिए तिरपाल और खाने-पीने के लिए राशन की व्यवस्था की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।