लखनऊ। होली त्योहार और कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार 16 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. इन ट्रेनों में रिजर्वेशन गुरूवार से ही शुरू हो जाएंगे. आनंद विहार एसी एक्सप्रेस 22 और 29 मार्च, लखनऊ से निजामुद्दीन एसी एक्सप्रेस 25 मार्च, वाराणसी से कटरा 23 और 30 मार्च और कटरा से वाराणसी के लिए 21 और 28 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलेंगी. ये सभी ट्रेन चलने की तारीख के अगले दिन वापस लौटेंगी.

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ः चलती ट्रेन में चढ़ रही थी महिला, RPF स्टॉफ ने बचाई जान

रेलवे ने मैलानी-गोरखपुर गोमती एक्सप्रेस का संचालन अब एक जुलाई तक करने का नोटिफिकेशन जारी किया है. कोरोना के कारण ट्रेनों का संचालन बंद होने के बाद मैलानी-गोरखपुर गोमती एक्सप्रेस का संचालन छह जनवरी से शुरू कर 28 फरवरी तक किया गया था.

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसके बाद इस ट्रेन का संचालन बढ़ाकर 31 मार्च किया गया था. अब इस ट्रेन का संचालन एक जुलाई तक करने का ऐलान रेलवे ने किया है.