लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सहायक प्रबंधक सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएमआरसी की अधिकारिक वेबसाइट www.lmrcl.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मेट्रो में कुल 292 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि  2 अप्रैल हैं. वहीं प्रवेश पत्र 10 अप्रैल तक जारी हो जाएगा. लिखित परीक्षा 17 अप्रैल को होगी.

इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएमआरसी की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं. सहायक प्रबंधक (ऑपरेशन) 6 पद, स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर 186 पद, मेंटेनर (विद्युत) 52 पद, मेंटेनर 24 पद और मेंटेनर (सिविल) 24 पद के लिए आवेदन मंगाएं गए हैं.

इसे भी पढ़ें – अब कोई मजदूर फुटपाथ पर सोने को नहीं होगा मजबूर : सीएम योगी

आवेदन के लिए योग्यता

सहायक मैनेजर के पदों के अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर पद के लिए अभ्यर्थी के पास इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल में तीन वर्षीय डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए. मेंटेनर पद के लिए अभ्यर्थी के पास इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए.

योग्यता और चयन प्रक्रिया

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 से 28 वर्ष होनी चाहिए. वहीं ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें