बाराबंकी. अपनी मामी के मासूम बेटे का अपहरण व अपहरण की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दी. पुलिस ने सगी भांजी और उसके कथित प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार करके वारदात का पटाक्षेप कर दिया.

जानकारी के मुताबिक घुंघटेर थाने में एक महिला भारती पत्नी मन्नालाल निवासी ग्राम छिलगवां ने थाने में अपने तीन वर्षीय बेटे के अपहरण होने की तहरीर दी. तहरीर मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके वैज्ञानिक तरीके से बच्चे की तलाश शुरू कर दी. डिजिटल डाटा एनालिसिस में पुलिस को पर्याप्त साक्ष्य मिले. जिसके बाद घुंघटेर कोतवाल पंकज सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पाया कि भारती की भांजी रूबी पुत्री अनिल रावत निवासी ओझियापुर थाना बड्डडूपुर बाराबंकी ने संपत्ति की लालच में अपने कथित प्रेमी अजय उर्फ सोनू पुत्र हजारी लाल निवासी रामपुर थाना कल्याणपुर जिला फतेहपुर को गिरफ्तार करके वारदात का पटाक्षेप कर दिया.

दरसल रूबी व अजय के बीच करीब 9 वर्ष पहले फोन के माध्यम से बातचीत शुरू हुई थी, जिससे दोनों का प्रेमप्रसंग हो गया. अजय का रूबी घर आना-जाना शुरू हो गया. इस बीच रूबी ने अजय से कहा कि क्यों न मामी के बेटे का अपहरण कर लिया जाए, जिससे मामी की संपति मेरे नाम हो जाएगी. इसी लालच में आकर अजय के साथ मे मिलकर रूबी ने अपने मामी के 3 वर्षीय बेटे का 3 नवम्बर को अपहरण कर लिया.

इसके बाद पीड़िता ने थाना घुंघटेर पहुचकर लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह की टीम को एसपी अनुराग वत्स ने जिम्मेदारी सौंपी जिसके बाद लगातार पुलिस टीम बच्चे की बरामदगी के लिए काम करने लगी. आखिर पुलिस को सफलता हाथ लग ही गई, जिसमें रूबी और उसके प्रेमी अजय को पुलिस ने गिरफ्तार करके बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.