मुरादाबाद. रेलवे पुलिस ने एक गोपनीय सूचना पर न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रोक कर उसकी चैकिंग की गई. यहां अभियान चला कर मानव तस्करी के शक में कई डिब्बों से लगभग 32 बच्चों को रेस्क्यू किया गया. सभी बच्चों के टिकट और दूसरे कागजात की चेकिंग की जा रही है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

सीओ जीआरपी देवी दयाल ने बताया कि, उन्हें इसके लिए उच्चअधिकारियों ने निर्देश किया था. इसके अंतर्गत इसमें उनके साथ चाइल्ड लाइन की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और उस के बाद ही ट्रेन से बच्चों को उतरा गया है. यह ट्रेन जलपाईगुड़ी से अमृतसर के लिए जा रही है. अभी बच्चों के डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने का काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – ट्रेन में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, तीन राज्यों की पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीओ जीआरपी ने कहा कि सूचना मिली थी कि, कुछ बच्चों को तस्करी कर ट्रेन से ले जाया जा रहा है. पकड़े गए बच्चों का कहना है कि, वह मजदूरी के लिए पंजाब जा रहे थे. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि कहीं यह मानव तस्करी या बधुआ मजदूरी से जुड़े किसी गैंग का काम तो नहीं है. फिलहाल बच्चों के टिकट और कागजात की जांच की जा रही है.

Read more – Vaccine no. 4 is here! DGCI Approves Moderna Vaccine for India