बाराबंकी. सरयू नदी में बनबसा बैराज से छोड़ा 6 लाख क्यूसेक पानी गया है. इससे तलहटी में बसे गांवो में हड़कंप मच गया है. वहीं खेतों में खड़ी धान की फसलें जलमग्न हो गई है. ग्रामीण गांवो से निकलकर ऊंचे स्थानों पर पहुंच रहे हैं. तराई के दर्जनों गावों में खलबली मची हुई है. रामनगर की सरयु नदी के आस-पास के दर्जनों गांव में घाघरा का पानी घुस गया है. संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से जलमग्न हो गए. पानी की वजह से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.